• Chhattisgarh
  • politics
  • भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी: खुर्सीपार में करेंगे माता की पूजा-अर्चना…दया सिंह ने दिया था नवरात्रि में दरबार आने का न्यौता…

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी: खुर्सीपार में करेंगे माता की पूजा-अर्चना…दया सिंह ने दिया था नवरात्रि में दरबार आने का न्यौता…

भिलाई आएंगे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी: खुर्सीपार में करेंगे माता की पूजा-अर्चना…दया सिंह ने दिया था नवरात्रि में दरबार आने का न्यौता…

भिलाई । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी भिलाई आएंगे। जोन-2 खुर्सीपार में दुर्गोत्सव समिति के पंडाल में माता की आरती करेंगे। साथ ही विशेष-पूर्जा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। दुर्गोत्सव समिति जोन-2 खुर्सीपार के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी का दौरा कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसके मुताबिक, 10 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे रायपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवाना होंगे। वे रात 8 बजे खुर्सीपार जोन-2 दुर्गा पंडाल पहुंच जाएंगे। वे रात 10 बजे तक पंडाल में रहेंगे। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं से मेल-मुलाकात करेंगे। वहीं बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी व भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संगठन की मजबूती को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।

*कल ही एसटी आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष साय ने खुर्सीपार में की पूजा-अर्चना*
आपको बता दें कि 8 अक्टूबर की रात को खुर्सीपार जोन-2 में एसटी आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने पूजा-अर्चना की। वे ढाई से तीन घंटे तक माता के पंडाल में रहें। वहीं भाजपा नेता दया सिंह के निवास में भी जाकर लंबी चर्चा की। इस दौरान नंदकुमार साय ने श्रद्धालुओं व खुर्सीपार के लोगों को भजन का रसपान कराया। कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

ADVERTISEMENT