• Chhattisgarh
  • खुर्सीपार में माता के दर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नंदकुमार साय: अध्यक्ष दया सिंह के साथ मातारानी की पूजा-अर्चना की, बोल बम समिति के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात…

खुर्सीपार में माता के दर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नंदकुमार साय: अध्यक्ष दया सिंह के साथ मातारानी की पूजा-अर्चना की, बोल बम समिति के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात…

खुर्सीपार में माता के दर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नंदकुमार साय: अध्यक्ष दया सिंह के साथ मातारानी की पूजा-अर्चना की, बोल बम समिति के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात…

भिलाई – एसटी आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) नंदकुमार साय आज खुर्सीपार पहुंचे। खुर्सीपार जोन-2 दुर्गोत्सव समिति के पंडाल में नंदकुमार साय ने पूजा-अर्चना की। वे प्रदेशवासियों के लिए मातारानी से आशीर्वाद मांगा और खुशहाली की कामना की। खुर्सीपार जोन-2 दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एसटी आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मातारानी की पूजा-अर्चना की। पुष्प महाभिषेक के साथ मातारानी का श्रृंगार भेंट किया। माता का आशीर्वाद लेने के बाद भक्तों से भी मुलाकात की। वहीं बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारियों से मेल-मुलाकात कर संगठन के बारे में जानकारी ली। साथ ही इस आयोजन के लिए दुर्गोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भेंट की।

*आएंगे प्रदेशभर से दिग्गज नेता*
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुर्गोत्सव समिति द्वारा नवरात्रि पर मातारानी विराजमान की है। श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य है। पंडाल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। पंडाल में मातारानी का आशीर्वाद लेने के लिए दया सिंह ने देशभर व प्रदेशभर के नेताओं को आमंत्रित किया है। इसमें केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह, राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, और पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा समेत प्रदेशभर के शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रण दिया है।

ADVERTISEMENT