- Home
- Chhattisgarh
- स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली से निकाले गए कर्मचारियों को टैक्स का भुगतान ना करें : आयुक्त
स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली से निकाले गए कर्मचारियों को टैक्स का भुगतान ना करें : आयुक्त
स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली से निकाले गए कर्मचारियों को टैक्स का भुगतान ना करें : आयुक्त…
निगमयक्त श्री मंडावी ने कहा है कि यदि इनके द्वारा टैक्स वसूली की जाती है तो इसकी सूचना नगर निगम कार्यालय में अवश्य करें…
दुर्ग – नगर पालिक निगम ने राज्य शासन के आदेशानुसार निगम क्षेत्र में टैक्स वसूली हेतु स्पैरो सॉफ्ट टेक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। कंपनी द्वारा नगर निगम में प्रचलित टैक्स समेकित कर, जलकर, संपत्ति कर, शिक्षा उपकर, यूजर चार्ज, दुकान किराया आदि की वसूली दी जाती है। इसके लिए स्पैरो कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त किए गए कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों को कंपनी द्वारा कार्य से पृथक कर दिया गया है। निकाले गए कर्मचारियों में सूरज सिंह चौहान वार्ड क्रमांक 21 मोबाइल नंबर 7999 837 269 अमित सोनी 2 वार्ड क्रमांक 55 मोबाइल नंबर 93407 50 63 5 अविनाश सोनी वार्ड क्रमांक 31 32 36 मोबाइल नंबर 704 98 26 802 वैभव सोनी वार्ड क्रमांक 37 38 मोबाइल नंबर 620 47 52 417 अभिषेक झा वार्ड क्रमांक 31 32 मोबाइल नंबर 98271 037 10 है। उक्त निकाले गए कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का नगर निगम दुर्ग का टैक्स का भुगतान ना करें । निगमायुक्त हरेश मंडावी ने आम जनताओं से अपील कर कहा कि यदि इनके द्वारा टैक्स वसूली की जाती है तो इसकी सूचना नगर पालिक निगम कार्यालय में अवश्य दें।