• Chhattisgarh
  • social news
  • रक्तमित्र सुरज साहू फनेन्द्र जैन एव जी माधव राव का हनुमानगढ़ में हुआ राष्ट्रीय सम्मान…

रक्तमित्र सुरज साहू फनेन्द्र जैन एव जी माधव राव का हनुमानगढ़ में हुआ राष्ट्रीय सम्मान…

रक्तमित्र सुरज साहू फनेन्द्र जैन एव जी माधव राव का हनुमानगढ़ में हुआ राष्ट्रीय सम्मान…

भिलाई – ह्यूमन सोसल फाउंडेडन के द्वारा रक्तदाताओं का राष्ट्रीय सेमिनार व सम्मान समारोह… हनुमानगढ़ राजस्थान में ह्यूमन सोसल फाउंडेडन द्वारा रविवार 3 अक्टूबर को पूरे भारत के रक्तविरो को एकत्रित करके रक्तदान के प्रति जन जागरण अभियान अध्यक्ष सचिन सिंगला ,गगन अरोरा,मेघराज गर्ग,जानी सिंगला,दिलजीत सिंग,सुमित सुखेजा चीफ गेस्ट गणेश राज बंसल म्युनिस्पल चेयरमैन हनुमानगढ़ के सानिध्य में पुरे भारत के रक्तविरो का मिलन समारोह दूसरी बार पहली बार 2019 में एवँ आज 2021 3 अक्टूबर को जारी हैं छत्तीसगढ़ से रक्तमित्र फनेन्द्र जैन,रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से सूरज साहू श्री साई नाथ जन सेवा समिति भिलाई जी माधव एवँ ओम साई रक्तदाता समिती से वाशुदेव राव विशेष आमंत्रित सदस्यों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया लगातार रक्तदान शिविर एवम रक्त दान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया रेड ड्रॉप को इससे पहले भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही उड़ीसा सिक्किम मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है ह्यूमन सोसल फॉउंडेसन ने मोमेंटो एवँ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया,इस अवसर पर मंच को संबोधित करते हुए प्रति ग्राम पंचायत में रक्तदान शिविर कराने का संकल्प जो 2019 में लिया था सफलता से मूर्त रूप लेता जा रहा हैं भिलाई, दुर्ग, रायपुर ,राजनांदगांव में आसानी से बिना काला बजारी के उपलब्ध कराकर पूरे भारत में लागू करने का संदेश दिया.इस कान्फ्रेंस में रक्तदान से संबंधित आ रही परेशानियो को दूर करने के लिए एनबीटी और एसबीटीसी नियमो के अनुसार ब्लड़ बैंक को कार्य करने के लिए प्रेरित करना एवँ लोगो मे जागरूकता लाना है…

ADVERTISEMENT