• Chhattisgarh
  • आत्मनिर्भर गांव का महात्मा गांधी का सपना हो रहा पूरा, सिकोला में बिजली भी बनाई ग्रामीणों ने… गोबर से बनाई बिजली और रोशन किया महात्मा गांधी की मूर्ति को….

आत्मनिर्भर गांव का महात्मा गांधी का सपना हो रहा पूरा, सिकोला में बिजली भी बनाई ग्रामीणों ने… गोबर से बनाई बिजली और रोशन किया महात्मा गांधी की मूर्ति को….

आत्मनिर्भर गांव का महात्मा गांधी का सपना हो रहा पूरा, सिकोला में बिजली भी बनाई ग्रामीणों ने…
गोबर से बनाई बिजली और रोशन किया महात्मा गांधी की मूर्ति को….

दुर्ग – पाटन ब्लाक का ग्राम सिकोला आज गांधी जयंती के दिन एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, इस दिन पहली बार बिजली जैसी चीज ग्रामीणों ने गांव में ही पैदा कर ली। गांव में बने गोबर के प्लांट से ग्रामीणों ने बत्ती जलाई। यह बत्ती महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप जलाई गई। महात्मा गांधी की मूर्ति से ग्रामीण आत्मनिर्भरता के प्रकाश से रोशन हुई। यह रोशनी बेहद अहम है क्योंकि महात्मा गांधी आत्मनिर्भर गांव का सपना देखते थे, आधुनिक समय में आत्मनिर्भर गांव के लिए तकनीक बेहद अहम है बिजली जैसी चीजें अब ग्रामीण अपने प्राकृतिक संसाधनों से बना सकते हैं इसकी शुरुआत ग्राम सिकोला से की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने बड़ा काम किया है आप लोगों ने महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने की दिशा में काम किया है। आत्म निर्भर गांव के लिए यह बहुत आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली जैसी चीजों का न केवल उत्पादन हो अपितु ग्रामीण बिजली का विक्रय भी कर सकें। बिजली अब केवल केंद्र सरकार और राज्य सरकार या बड़ी कंपनियों के उत्पादन का क्षेत्र नहीं रह गया। अब गांव का बैसाखू भी बिजली का उत्पादन कर सकेगा। ग्रामीणों से की चर्चा- इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। सिकोला की धनेश्वरी साहू ने बताया कि हम लोग आप गोबर से बिजली बना रहे हैं हम लोग बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा क्या इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट भी बेच रहे हो। धनेश्वरी ने बताया कि हम लोगों ने ढाई लाख रुपए का वर्मी कंपोस्ट भेजा है। उपसरपंच श्री पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने गोबर गैस का जो प्लांट लगवाया उससे उससे गांव के 5 घरों का चूल्हा भी जल रहा है। अब बिजली की शुरुआत भी इससे हुई है मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर गांव की दिशा में यह बड़ा कदम है और हम इस कदम की बहुत प्रशंसा करते हैं।
इस दौरान चैतन्य बघेल, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्विनी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा और जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी उपस्थित थे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, एसडीएम विपुल गुप्ता एवं सीईओ जनपद सीईओ मनीष साहू भी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT