- Home
- Chhattisgarh
- crime
- social news
- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पुलिस पर अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा किया गया बुजुर्गो का सम्मान…
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पुलिस पर अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा किया गया बुजुर्गो का सम्मान…

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पुलिस पर अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा किया गया बुजुर्गो का सम्मान ।
राजनांदगाव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में लखोली, शंकरपुर एवं कुंवा चौक बसंतपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का सम्मान करने हेतु चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री डी.श्रवण द्वारा वृद्वों को श्रीफल व पुष्पगुछ भेट कर सम्मानित किया गया, अपने उद्यबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा बुजुर्गो को शासन द्वारा दिये जाने वाले योजनाओं, उन्हें दिये जाने वाले संरक्षण के संबंध में बताया गया, उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई, उनकी समस्या सुनी गई और आश्वासन दिया गया कि कभी भी समस्या आने पर पुलिस से जुड़ें पुलिस आपके सहयोग के लिए सदा तत्पर रहेगा, सिर्फ शिकायतों पर ही नहीं उन्हें सामान्य रूप से मिलने के लिए भी आ सकतें हैं समाज में जो बुराईयां हैं उसे दूर करने बृद्धजनों को ही प्रेरक कहा जाता है। इसी कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स अकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स लोकेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. नेहा वर्मा एवं प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओ.पी.चिखली उपस्थित थे। सभी अधिकारियों के द्वारा वृद्धों का सम्मान किया गय वृद्धजन का हाल चाल सुना गया उनके समस्याओं को सुना गया और उनके समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने अश्वासन दिया गया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





