- Home
- Chhattisgarh
- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आएंगे खुर्सीपार, दया ने दिया नवरात्रि का न्यौता…
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आएंगे खुर्सीपार, दया ने दिया नवरात्रि का न्यौता…
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आएंगे खुर्सीपार, दया ने दिया नवरात्रि का न्यौता…
माता की चौकी में शामिल होंने आएंगे खुर्सीपार
*नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री रहते हुए भोले बाबा की बारात में हुए थे शामिल*
*- खुर्सीपार जोन-2 दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने पूर्व मंत्री के निवास जाकर मुलाकात की*
*- नवरात्रि में मां दुर्गा का दिया आमंत्रण कार्ड, पूर्व मंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर माता का आशीर्वाद लेने आने का किया वादा*
*भिलाई।* नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का भिलाई से गहरा लगाव रहा है। वे भोलेबाबा की बारात से लेकर कई धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान में शामिल होने आते रहे हैं। इस साल भी नवरात्रि में माता का आशीर्वाद लेने के लिए खुर्सीपार जोन-2 दुर्गोत्सव समिति के पंडाल में आएंगे।
उन्होंने समिति के अध्यक्ष दया सिंह का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दया सिंह से ने पूर्व मंत्री अग्रवाल से मुलाकात कर आयोजन को लेकर लंबी चर्चा की। दया ने बताया कि माता की चौकी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है और हर गेट पर सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था होगी। दया सिंह के आयोजन की पूरी रूपरेखा लेने के बाद पूर्व मंत्री अग्रवाल ने नवरात्रि में आने के लिए हामी भर दी। उन्होंने कहा है कि, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए माता का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर आएंगे। देश और छत्तीसगढ़ पर माता की कृपा हमेशा बनी रहेगी। इसके लिए हम सब मिलकर पूजा-अर्चना व अभिषेक करेंगे।
संगठन में दया द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी पूर्व मंत्री अग्रवाल सदैव मार्गदर्शन देते रहे हैं। इससे पहले अग्रवाल मंत्री रहते हुए भोले बाबा की बारात में शामिल हुए थे। तब आयोजन को लेकर दया की पीठ थपथपाई थी।