• Chhattisgarh
  • education
  • बी.आई.टी दुर्ग के चयनित छात्र करेंगे अटल टनल का अध्यन…

बी.आई.टी दुर्ग के चयनित छात्र करेंगे अटल टनल का अध्यन…

बी.आई.टी दुर्ग के चयनित छात्र करेंगे अटल टनल का अध्यन…

दुर्ग ; अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा युथ अंडरटेकिंग विज़िट फ़ॉर एक्वायरिंग नॉलेज (YUVAK) नामक एक योजना जारी की गई है, जिसके अंतर्गत अटल टनल की स्टडी के लिए, देश के 300 से कम एनआईआरएफ(NIRF) रैंकिंग वाले महाविद्यालयों से चयनित छात्रों को मनाली भेजा जा रहा है।

अटल टनल का निर्माण होना भारत के लिए गौरव का विषय है। आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा 3 अक्टूबर 2020 को इस टनल का उदघाटन किया गया था।

भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग से भी छात्रों का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर इस योजना के अंतर्गत स्टडी टूर के लिए किया गया है। जिनमे बी आई टी, दुर्ग से बी टेक(B Tech.) डिग्री की पढ़ाई कर रहे मैकेनिकल ब्रान्च् से पाँच छात्र, अविनाश शर्मा , राहुल सिंह, आयु कुमार वर्मा,आदर्श साहू, हर्षित शर्मा एवम् सिविल ब्रान्च् से पाँच छात्र, सिद्धार्थ अग्रवाल , नितेश कुमार गुप्ता,प्रांशु सोनी,स्रीजन शर्मा,आदित्य श्रीवास्तव शामिल हैं। सभी छात्र बीआईटी दुर्ग, मेकैनिकल ब्रांच की प्राध्यापिका डॉ शबाना नाज़ सिद्दीक़ी के नेतृत्व में इस टूर का हिस्सा बनेंगे।

यह स्टडी टूर दिनांक 27/9/21 को प्रारंभ होकर दिनांक 03/10/21 को समाप्त होगी ।

सभी चयनित छात्र , इस योजना का पूर्ण लाभ उठा अपने विषय संबंधित वास्तविक शिक्षा लेने के लिए आतुर है। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ अरुण अरोरा, प्रधानाचार्य एम के गुप्ता एवं उप प्रधानाध्यापिका डॉ मनीषा शर्मा ने हर्श वयक्त करते हुए छात्रों को बधाइयाँ दिया । स्टडी टूर के लिए सभी दुर्ग जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए यात्रा प्रारंभ करेंगे।

ADVERTISEMENT