• Chhattisgarh
  • social news
  • शिवगुरु स्व. सहायता समूह एवम अन्य चार समूहों द्वारा महिला स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया…

शिवगुरु स्व. सहायता समूह एवम अन्य चार समूहों द्वारा महिला स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया…

भिलाई – बैकुंठ धाम कैंम्प-2 में शिव गुरु स्व सहायता समूह एवम अन्य चार समूहों द्वारा महिला स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था इनमे से शिव गुरु स्व सहायता की सह- अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया हैं कि इस कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य अतिथि माननीय श्री मती निधि चंद्राकर जी राष्ट्रीय सचिव महिला जागृति मंच एवं संस्थापक एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था, मौजूद रहीं साथ ही सचिव श्री मती पल्लवी ठाकुर जी, श्री मती राजश्री उपलववार जी एवं सुन्दर नगर कैंप- 1 पार्षद श्रीमती रिंकू राजेश प्रसाद जी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 महिलाओं ने भाग लीया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें नए नए अवसर प्रदान करना जिससे वे स्वरोजगार के प्रति प्रेरित हो सके। एवं आत्मनिर्भर भारत में अपना बहुमूल्य योगदान निभा सके। – बैकुंठ धाम कैंम्प-2 में शिव गुरु स्व सहायता समूह एवम अन्य चार समूहों द्वारा महिला स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था इनमे से शिव गुरु स्व सहायता की सह- अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया हैं कि इस कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य अतिथि माननीय श्री मती निधि चंद्राकर जी राष्ट्रीय सचिव महिला जागृति मंच एवं संस्थापक एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था, मौजूद रहीं साथ ही सचिव श्री मती पल्लवी ठाकुर जी, श्री मती राजश्री उपलववार जी एवं सुन्दर नगर कैंप- 1 पार्षद श्रीमती रिंकू राजेश प्रसाद जी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 महिलाओं ने भाग लीया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें नए नए अवसर प्रदान करना जिससे वे स्वरोजगार के प्रति प्रेरित हो सके। एवं आत्मनिर्भर भारत में अपना बहुमूल्य योगदान निभा सके।

ADVERTISEMENT