• Chhattisgarh
  • politics
  • भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से चुने जायेंगे प्रवक्ता… जिला और प्रदेश स्तर पर होगी नियुक्ति – सुबोध हरितवाल

भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से चुने जायेंगे प्रवक्ता… जिला और प्रदेश स्तर पर होगी नियुक्ति – सुबोध हरितवाल

भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से चुने जायेंगे प्रवक्ता… जिला और प्रदेश स्तर पर होगी नियुक्ति – सुबोध हरितवाल

 

दुर्ग – पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की यंग इंडिया के पार्ट 2 बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है जिसमें 18 वर्ष से लेकर 38 साल तक के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है. 2020 में यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आए थे जिन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी. और उन्हीं में से कुछ लोग राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी हैं.. इंडिया बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे. प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी जिसकी आखिरी तारीख 1अक्टूबर 2021 है. दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जितने वाले पहले 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा. दूसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और इसमें पहले 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा. देश के हर प्रदेश में चयनित होने वाले पांच पांच प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवंबर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे उसमें जीतने वाले को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा. छतीसगढ़ में जिला स्तर पर इसका प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा. श्री हरितवाल ने आगे बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता में 4 महत्वपूर्ण विषय हैं जिनमें करोना काल की विफलता, लोकतंत्र की हत्या, कमरतोड़ महंगाई, देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे होंगे. इस पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद, अमित जैन, अंकुश पिल्ले, निखिल, आयुष शर्मा, एनी पीटर, संदीप वोरा, अंशुल मिश्रा, गौरव, अयूब खान, जुल्फीकार आदि मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT