• Chhattisgarh
  • crime
  • एसएसपी दुर्ग बद्रीनारायण मीणा ने पुलिस लाइन में जनरल परेड की सलामी ली…. परेड में कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे

एसएसपी दुर्ग बद्रीनारायण मीणा ने पुलिस लाइन में जनरल परेड की सलामी ली…. परेड में कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे

दुर्ग – रक्षित केन्द्र , दुर्ग में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बद्री नारायण मीणा , भापुसे . , द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गई । परेड श्री संजय ध्रुव , रापुसे . अति पुलिस अधीक्षक ( शहर ) जिला – दुर्ग , श्री अनंत साहू , रापुसे . अति.पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) जिला – दुर्ग , श्री कविलाश टंडन , रापुसे , अति.पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) जिला – दुर्ग , श्रीमती मीता पवार , रापुसे . अति पुलिस अधीक्षक ( आईयूसीएडब्ल्यू ) जिला – दुर्ग , श्री गुरजीत सिंह , रापुसे . उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) जिला – दुर्ग , श्री अभिषेक झा , रापुसे . उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) जिला – दुर्ग , श्री नीलेश द्विवेदी , रापुसे . उप पुलिस अधीक्षक , पुलिस लाईन जिला – दुर्ग , श्री कौशलेन्द्र देव पटेल , रापुसे . नगर पुलिस अधीक्षक , दुर्ग के अलावा विभिन्न थाना / चौकी / शाखाओं में कार्यरत् निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

सर्वप्रथम पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गई उसके पश्चात् परेड सम्मिलित अधिकारी / कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण कर पुरस्कृत किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग द्वारा सभी अधिकारी / कर्मचारियों से कहा गया कि सभी निर्धारित वेशभूषा ही धारण करें एवं वर्दी पहनने से आत्म सम्मान में वृद्धि होती है , जनता में अच्छी वेषभूषा धारण करने से पुलिस की छवि अच्छी बनती है । आप ड्यूटी में व्यस्तता के बावजूद अच्छी वेशभूषा धारण करना सुनिश्चित करें , साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग द्वारा कहा गया कि समय – समय पर थाना / चौकी का दौरा कर सभी अधिकारी / कर्मचारियों से मुलाकात करूंगा और उनकी वेशभूपा का निरीक्षण किया जावेगा ।

इसके पश्चात् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र , दुर्ग स्थित आर्म शाखा का निरीक्षण किया गया एवं आर्स – एम्युनेशन के रख – रखाव एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया । पश्चात् वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी वाहन शाखा को वाहनों के रख – रखाव एवं सुरक्षा वाहनों को चलित अवस्था में ठीक रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसके पश्चात् रक्षित केन्द्र , दुर्ग स्थित प्रशासनिक भवन में विभिन्न शाखा क्रमशः गणवेश शाखा , सुरक्षा उपकरण शाखा , पुलिस साख सहकारी समिति बैंक , वाहन शाखा , महिला कल्याण केन्द्र , यात्रा भत्ता शाखा , कैश शाखा , रीडर शाखा , रोजनामचा शाखा का निरीक्षण कर सभी प्रभारी अधिकारी / कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया जाकर उनके कार्यों की समीक्षा किया गया तथा उनसे प्रश्न पूछे गये , रिकार्ड के संधारण को देखा गया , शाखा के साफ – सफाई एवं रख – रखाव को भी देखा गया , शाखा प्रभारी तथा सहायक शाखा प्रभारी के अच्छे कार्यों को देखते हुए उत्साहवर्धन स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया । श्री नीलेश द्विवेदी , रापुसे . उप पुलिस अधीक्षक , पुलिस लाईन जिला – दुर्ग , तथा उनके रक्षित केन्द्र के टीम की पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग द्वारा सराहना की गई । साथ ही विभिन्न शाखाओं में परिस्थिति अनुरूप कानून व्यवस्था तथा पुलिस वेलफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं में कार्य किये जाने हेतु निर्देश दिये गये ।

ADVERTISEMENT