- Home
- Chhattisgarh
- social news
- गुरु भगवंत जनों की प्रेरणा से मोदी परिवार की दो पुत्रियों ने रखा उपवास….
गुरु भगवंत जनों की प्रेरणा से मोदी परिवार की दो पुत्रियों ने रखा उपवास….
गुरु भगवंत जनों की प्रेरणा से मोदी परिवार की दो पुत्रियों ने रखा उपवास….
भिलाई – सेक्टर 6 अग्रसेन भवन मैं आयोजित मोदी परिवार का छठवां महाश्रमण की तपस्या का कार्यक्रम मैं शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंच कर मोदी परिवार की दोनों सपुत्रियों सृष्टि मोदी अदिति मोदी को अपना अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही नेहरू नगर निवासी दीपक मोदी व उनकी पत्नी अन्नू मोदी की ये दोनो सुपुत्री सृष्टि मोदी जो की 12वीं की छात्रा हैं उनके द्वारा नौवें दिन तक अठाई. जैसा की परिवार के वरिष्ठों ने बताया अपनी आत्मा को शुद्ध करना मोक्ष प्राप्ति में तप सहायक है. साथ उनकी दूसरी पुत्री अदिति जो कि बी बी ए फाइनल की छात्रा है उनके द्वारा 30 दिन का मांस क्षमण. जैसा कि परिवार के वरिष्ठो ने बताया यानी कि आत्मा के कल्याण के लिए यह व्रत रखा जाता है इन दोनों सपुत्रियों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि हमें व्रत रखकर काफी अच्छा लगा उन्होंने यह शिक्षा समस्त आचार्य श्री गुरु भगवंत जैन की प्रेरणा से तप करने की शक्ति मिली।