- Home
- Chhattisgarh
- politics
- गुजरात की 8 दिवसीय तीर्थयात्रा कर लौटे पारख परिवार के 74 सदस्यों का किया स्वागत ज्ञानचंद जैन ने….
गुजरात की 8 दिवसीय तीर्थयात्रा कर लौटे पारख परिवार के 74 सदस्यों का किया स्वागत ज्ञानचंद जैन ने….

गुजरात की 8 दिवसीय तीर्थयात्रा कर लौटे पारख परिवार के 74 सदस्यों का किया स्वागत ज्ञानचंद जैन ने….
भिलाई – गुजरात प्रांत के विभिन्न विश्व प्रसिद्ध,पुरातात्विक महत्व के संरक्षित तीर्थस्थलों के दर्शनार्थ चौहत्तर यात्रियों का दल आठ दिन के पश्चात दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचा।तालपुरी गार्डन भिलाई में कांग्रेस नेता एवं जैन मिलन भिलाई के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने सपत्नीक कवरलाल पारख भखारा,धमतरी का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया एवं तीर्थ यात्रा वापसी पर उनके स्वस्थ,उज्जवल,सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय छोटे रानूलाल एवं स्वर्गीया केसर देवी पुण्य स्मृति यात्री संघ संघपति कवरलाल सूरज देवी पारख परिवार द्वारा आयोजित प्रायोजित किया गया।जिसने संघ ने पालीताना,शत्रुंजय नदी ,अंबाजी मंदिर,नेमीनाथ जी गिरनार तीर्थ,जूनागढ,सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,मृत्युंजय तीर्थ आदि सहित विभिन्न आचार्य ,संत satiyon के दर्शन लाभ प्रवचन श्रमण किया।यात्राएं पद विहार,पहाड़ी चढ़कर,रोपवे,बस एवं ट्रेन के माध्यम से पूरी हुई।संघ ने दुर्ग में नवकार भवन मे विराजित साध्वी श्री उज्जवला श्री जी से भी मांगलिक श्रवण लाभ लिया।अभिनंदन के सुअवसर पर ज्ञान चंद जैन……,कंवर लाल पारख,मिश्रीलाल चोपड़ा,मिलाप चोपड़ा,थानमल ओस्तवाल,मनीष लोढ़ा,अमन रीड,पदम पारख,रोशन,हरख (पप्पू),संतोष , गौतम,मयंक,पियूष,मोहित,संयम,सूरज देवी, लता देवी,निर्मला,कविता,ज्योति,सविता,उषा,संगीता,शानू,होशिका,हंसिका,हर्ष, ओम,लक्ष्य,तोशिका आदि सहित समस्त परिवार जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी हरख जैन पप्पू ने दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





