• Chhattisgarh
  • नए आयुक्त ने लिया पदभार मेरी प्राथमिकता हर कार्य प्राथमिकता से हो : आशीष

नए आयुक्त ने लिया पदभार मेरी प्राथमिकता हर कार्य प्राथमिकता से हो : आशीष

नगर पालिक निगम, रिसाली

नए आयुक्त ने लिया पदभार

मेरी प्राथमिकता हर कार्य प्राथमिकता से हो: आशीष

 

– जानकारी के लिए 2 घंटे की मोहलत

रिसाली – नगर पालिक निगम रिसाली के नए आयुक्त आशीष देवांगन ने पदभार ग्रहण किया। वे निर्धारित कार्यालय समय से 15 मिनट पहले पहुंचे। पदभार ग्रहण करते ही कार्यालय निरीक्षण कर विभागवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने परिचय के दौरान स्पष्ट कहा कि सभी कर्मचारी-अधिकारी शासन के कार्य योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करे। हर कार्य प्राथमिकता से होनी चाहिए। यही उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने विभागवार प्रभारी अधिकारियों से परिचय लिया। परिचय के दौरान ही रिसाली नगर पालिक निगम के भगौलिक स्थिति पर चर्चा की। नए आयुक्त के पदभार ग्रहण अवसर पर नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता आर.के.जैन, कार्यालय अधीक्षक देवव्रत देवांगन, प्रभारी लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, एस. के. सिंह भदौरिया, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी भूपेश सिंह, बृजेन्द्र परिहार, स्टेनो चंद्रपाल हरमुख आदि उपस्थित थे।

काउंटर का किया निरीक्षण
कार्यालय निरीक्षण के दौरान आयुक्त आशीष देवांगन सीधे लोक सेवा केन्द्र के दी जाने वाली सेवाओं के कांउंटर समेत डाटा सेंटर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने इस दौरान कर्मचारियों से कार्यो के बारे में जानकारी भी ली और समय पर कार्य करने कहा।

दो घंटे की दी मोहलत
आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में कौन-कौन सी योजना चल रही है। अलग-अलग मदो से होने वाले निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक योजना की संक्षिप्त जानकारी दो घंटे के अंदर प्रस्तुत करना होगा। इन्ही जानकारी के आधार पर आयुक्त ने कार्यों की समीक्षा की।

जाने आयुक्त को
राज्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष देवांगन 2015 बैच राज्य प्रशासनिक अधिकारी है। उनकी प्रथम पोस्टींग 2015 में दंतेवाड़ा में हुई। दो वर्ष बाद वे सीईओ बलौदा, जांजगीर चापा जिला में सेवाएं दी। इसके बाद उन्होंने रायगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर सेवाएं दी। तत्पश्चात रायगढ़ एसडीएम व वर्तमान में आशीष कोरबा मुख्यालय में संयुक्त कलेक्टर के पदभार से मुक्त होकर रिसाली नगर पालिक निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सम्हाल रहे है।

ADVERTISEMENT