- Home
- Chhattisgarh
- social news
- शेयर एंड केयर फाउंडेशन हुडको भिलाई द्वारा भिलाई के कई गणेश पंडालों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है…
शेयर एंड केयर फाउंडेशन हुडको भिलाई द्वारा भिलाई के कई गणेश पंडालों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है…
भिलाई – शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा भिलाई के कई गणेश पंडालों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट प्रकृति के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है। युवाओं की यह सोच है कि आने वाले समय के लिए सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट एक वृक्ष ही हो सकती है जो हमे शुद्ध हवा देते है और साथ कि हमारे वातावरण को शुद्ध करतें है। पिछले कुछ दिनों से संस्था द्वारा यह कार्य किया जा रहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक प्रकृति की रक्षा करने का अपने संदेश पहुच पाए और उन सभी घरों तक फलदार और छायादार पौधे भी पहुचा सकें जिस से की हमारे आने वाला कल की हम रक्षा कर सकें। संस्था के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल का यह कहना है कि हमे जनता से बहुत अच्छा सहयोग मिला लोग हमारी टीम के इस नेक कार्य से बहुत प्रभावित हुए और बढ़ चढ़ कर पौधे ले कर गए। इन दिनों में तकरीबन 700 से अधिक पौधे संस्था द्वारा वितरित हो चुके हैं। सभी श्रद्धालुओं एवं समितियों द्वारा संस्था के इस नेक कार्य एवं सोच की सराहना की गई।