- Home
- Chhattisgarh
- social news
- श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था दुर्ग की तरफ से भिलाई के इस्लाम नगर में एक जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन प्रदान की …
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था दुर्ग की तरफ से भिलाई के इस्लाम नगर में एक जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन प्रदान की …
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था दुर्ग की तरफ से भिलाई के इस्लाम नगर में एक जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन प्रदान की गई…
भिलाई – खुशी और सबा दोनो बहने सिलाई तो सीख ली पर आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण वो परिवार सिलाई मशीन लेने में सक्षम नही था। फाउंडेशन से इस परिवार ने जब संपर्क किये और जब मशीन की बात मुझसे की तो श्रुति फाउंडेशन के अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने इस परिवार को आश्वासन दी कि मैं बच्चियों के लिए मशीन जरूर दूँगी आप को।ताकि ये बच्चियां अपने बल बूते पर कुछ अच्छा कर सके।आज सबा ओर खुशी के चेहरे की खुशी देख कर मुझे बहुत सुकून मिला।
आगे नीतू ने कहा आप सभी से कहना चाहुगी की यकीनन हम सब के लिए सब कुछ तो नही कर सकते।पर कुछ के लिए कुछ तो कर ही सकते है।और ये छोटा सा साथ छोटा सा सहयोग जब किसी की खुशी बनता है तब उस सुकून को बयां नही किया जा सकता।