• Chhattisgarh
  • crime
  • एटीएम मशीन से छेडछाड़ कर पैसा निकालने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…  एएसपी नेे प्रेस वार्ता में किया खुलासा…

एटीएम मशीन से छेडछाड़ कर पैसा निकालने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…  एएसपी नेे प्रेस वार्ता में किया खुलासा…

एटीएम मशीन से छेडछाड़ कर पैसा निकालने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…  एएसपी नेे प्रेस वार्ता में किया खुलासा…

उत्तरप्रदेश के दो शातिर आरोपी गिरफतार।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।
धोखाधडी में उपयोग की गई एटीएम कार्ड, नगदी रकम 33500 रूपये तथा मोबाइल को की गई जप्त।
आरोपीयो के कब्जे से अलग-अलग बैको के 09 एटीएम कार्ड जप्त किया गया।
जप्त किये गये 09 एटीएम कार्ड के खातो के 33,659 रूपयो को ब्लाक किया गया।

राजनांदगाव – प्रार्थी राजीव कुमार सिंह पिता देवेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन भारतीय स्टैट बैंक शाखा प्रबंधक राजनांदगांव के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया कि भारतीय स्टैट बैंक के एटीएम मशीनों में अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर एवं मशीनों से छेड़छाड़ कर रकम निकालने के संबंध में उपयोगकर्ता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड के माध्यम से भारतीय स्टैट बैंक के अलग-अलग एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकाल कर रकम नहीं निकलने की झूठी शिकायत पर कुल रकम 14,50,400/ रूपये फर्जी तरीका से पुनरू रकम प्राप्त किया गया है जो अपराध धारा सदर 420 भादवि 66 आईटी एक्ट का पाये जाने से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक- 573/2021 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली नेतृत्व में आरोपी की धर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु जुट गयी तभी नया बस स्टैण्ड राजनांदगांव के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सामने दो संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने छिपने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे जिन्हे थाना लाकर हिकमत अमली से गहन पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष यादव तथा विकास यादव दोनो साकिनान अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताया। जो दिनांक 10.09.2021 को उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर रायपुर से राजनांदगांव आकर दिनांक 12.09.2021 को अपने साथी विकास यादव के साथ रायपुर से राजनांदगांव पहुंचकर पोस्ट आफिस चौक विजया बैंक एटीएम एवं एसबीआई एटीएम मशीन में सर्वेश के एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड नं.-5085 4600 2790 6240 को डालकर अलग-अलग 20,000 रूपया नगद रकम निकालते समय पैसे के (एक्जेक्ट डोर) पैसा निकलने वाले जगह पर हाथ से दबाकर रखते है। जिससे मशीन ट्रीप हो जाता है और डोर से बीप की आवाज आने के बाद मशीन बंद हो जाती है और ट्रांजेक्शन की गई राशी बाहर निकाल जाती है, जिसे बाहर निकले पैसे को अपने पास रख लेता था। इसी तरह नंदई चौक स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग कई बार 50,000 रूपये एवं नया बस स्टैण्ड के पास स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग 34000 रूपये कुल रकम 1,04000 रूपये निकाले है। इसके पूर्व विजयपाल उर्फ विजय यादव पिता रामप्रताप यादव का रिश्तेदार पंकज यादव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एवं महासमुन्द में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाले है। उन्होने मुझे एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पैसा निकालने का तरीका बताकर मुझे राजनांदगांव एवं महासमुन्द जाकर एैसी घटना करने की सलाह देना बताये। बाद दोनों आरोपी 01- मनीष कुमार यादव पिता शिवसिंह यादव उम्र 22 वर्ष एवं 02- विकास यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) को दिनांक 14.09.2021 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण द्वारा लगातार आपराधिक वारदातों की रोकथाम हेतु लगातार छापामारी, बैंक चेकिंग, होटल चेकिंग, बस अड्डा चेकिंग, ए.टी.एम. चेकिंग करवाया जा रहा था जिसके कारण आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी कार्यवाही करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम को सफलता प्राप्त हुई।
उक्त कार्यवाही में राजनांदगांव कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम की भुमिका सराहनीय रही ।

ADVERTISEMENT