• Chhattisgarh
  • politics
  • युवा नेता मनीष पांडे ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया अपना जन्मदिन…. बुजुर्गो व स्पेशल बच्चों के बीच पहुंच केक काट खुशियां बांटी….

युवा नेता मनीष पांडे ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया अपना जन्मदिन…. बुजुर्गो व स्पेशल बच्चों के बीच पहुंच केक काट खुशियां बांटी….

युवा नेता मनीष पांडे ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया अपना जन्मदिन…. बुजुर्गो व स्पेशल बच्चों के बीच पहुंच केक काट खुशियां बांटी….

 

भिलाई – श्रीराम जन्म उत्सव समिति के युवा जिला अध्यक्ष व यंगिस्तान के संयोजक मनीष पांडे ने आज अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया. सर्वप्रथम सेक्टर नौ स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर माथा टेका व भगवान हनुमान व पंडितो का आशीर्वाद ग्रहण किया तत्पश्चात सेक्टर 8 स्थित स्नेह संपदा दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंच केक काटकर मिठाई व पार्टी पुस्तके बांटकर उन्होंने अपना जन्मदिन स्पेशल बच्चों के साथ शेयर किया. तत्पश्चात सेक्टर 3 स्थित फील परमार फाउंडेशन मैं पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.

 

अपने संक्षिप्त संबोधन में युवा नेता मनीष ने कहा कि सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिला पूर्ण रूप से स्वस्थ व सुरक्षित रहे हर नागरिक कोरोना महामारी से दूर रहे. क्योंकि हर व्यक्ति का जन्म अमूल्य है. अपना जन्मदिन हर व्यक्ति को समाज के लिए समर्पित होकर मनाना चाहिए. मैं पिछले 10, 11 वर्षों से स्पेशल बच्चों के बीच आकर अपना जन्मदिन मनाते आ रहा हूं इनसे हमें भी बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही इन्हें देख कर एक नई ऊर्जा का संचार होता है. यह स्पेशल बच्चे कितने संघर्षों के बीच भी अपना जीवन बेहतर ढंग से जी रहे हैं सही सलामत व्यक्ति आज सिर्फ परेशानियों से घिरा हुआ है. लेकिन हर व्यक्ति को और स्थिति व परिस्थितियों में सदैव खुश रहना चाहिए. स्नेह संपदा की संचालिका मैडम सिरके ने युवा नेता मनीष से आग्रह किया कि हमारे स्कूल की कक्ष काफी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उस पर श्री पांडे ने कहा कि मेरा पहला प्रयास होगा कि बीएसपी प्रबंधन से बोलकर से बेहतर बनवया जाएगा. यदि बीएसपी प्रबंधन ध्यान नहीं देगा तो मैं मेरे सारे कार्यकर्ता मिलकर क्षतिग्रस्त कमरों की मरम्मत जरूर करवाएंगे. आज हम वह हमारा कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्षम है. मेरी संवेदनाएं हमेशा इन स्पेशल बच्चों के साथ रही है और रहेगी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विनोद सिंह, सेवक राम साहू, आकाश ठाकुर, राहुल भोसले, गोल्डी सोनी, मोहम्मद आसिफ, रेहान अहमद, जयंत मेश्राम, पिंटू जाल, नवीन पात्रो, जय प्रकाश, राजकुमार, अविनाश, नितेश सिंह बाबू, आनंद, हरीश, विनीत, प्रदीप गुप्ता, प्रसम दत्ता, नीरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT