- Home
- Chhattisgarh
- health
- जन समर्पण रक्तदान संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर पहुंचे अतुल पर्वत…
जन समर्पण रक्तदान संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर पहुंचे अतुल पर्वत…
जन समर्पण रक्तदान संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर पहुंचे अतुल पर्वत…
भिलाई – शहर के निजी होटल में जन समर्पण रक्तदान संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर पहुंचे भाजपा के युवा नेता व भिलाई केन डु के चेयरपर्सन अतुल पर्वत बीएम शाह के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण मिश्रा समाजसेवी गणेश पांडे, समाजसेवी सानू मोहनन ने इस कार्यक्रम में शिरकत की संस्था के अध्यक्ष नवीन राजपूत ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों रक्त वीरों ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त दान भी किया. इस अवसर पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री पर्वत ने कहा कि जनसमर्पण रक्तदान संघठन पिछले पांच वर्षो से रक्तदान के छेत्र मे बेहतर कार्य कर रहा है. समाज के जरुरत मंद लोगों के लिए इनकी युवा टीम बेहतर कार्य कर रही है. इनकी टीम के पांच हजार सदस्य आने वाले समय मे 50 हजार सदस्यो की जम्बो जेट युवा टीम बने यह मेरी कामना है. मेरा सहयोग आपकी संघठन को हमेशा रहेगा. कार्यक्रम मे युवा साथियो के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद थे.