- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई के इंंजीनियरिंंग पार्क से ट्रक पार… भिलाई 3 पुलिस जुटी जांच मे…
भिलाई के इंंजीनियरिंंग पार्क से ट्रक पार… भिलाई 3 पुलिस जुटी जांच मे…
भिलाई के इंंजीनियरिंंग पार्क से ट्रक पार… भिलाई 3 पुलिस जुटी जांच मे…
भिलाई । इंंजीनियरिंंग पार्क से एक ट्रक पार… ट्रक में जानकारी के मुताबिक एचबी वायर लोड था। 11 लाख 25 हजार 97 रुपए कीमती एचबी वायर इंजीनियरिंग पार्क भिलाई स्थित अवंता इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में खाली किया जाना था। सीसी टीवी फुटेज के मुताबिक ट्रक रात 9 बजकर 47 मिनट पर कंपनी के गेट के सामने रुका। अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अरविंद जैन ने बताया कि रात 9 बजे के बाद किसी भी गाड़ी को कंपनी के अंदर इंट्री नहीं दी जाती, इसलिए ट्रक ड्राइवर व हेल्पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर घर चले गए। रात 11 बजकर 40 मिनट पर गाड़ी पार हो गई। गाड़ी पार होने के एक मिनट पहले सीसी टीवी फुटेज में एक व्यक्ति ट्रक के पिछले हिस्से से भागता हुआ भी नजर आ रहा है।
सुबह जब ट्रक चालक व हेल्पर मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रक गायब मिला। ट्रक ड्राइवर ने फौरन इसकी सूचना साई बाबा ट्रांसपोर्ट के संचालक साथ ही अवंता इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर अरविंद जैन को दी। अरविंद जैन ने भिलाई तीन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भिलाई तीन थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, तथा जांच शुरू की। उन्होंने अवंता इंजीनियरिंग में लगे टीटी फुटेज का रिकार्ड खंगाला, तथा अन्य कंपनियों के भी सीसी टीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।