• Chhattisgarh
  • प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशम दत्ता ने भिलाई नगर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन….

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशम दत्ता ने भिलाई नगर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन….

भिलाई –  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशम दत्ता द्वारा आज भिलाई नगर के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया और उसमे उनको बताया  की
भिलाई को पुरे छत्तीसगढ़ मे शिक्षाधानी के रूप मे जाना जाता है जिसका मुख्य केंद्र सिविक सेंटर है जहाँ पर सबसे ज़्यदा कोचिंग सेंटर है. और बाहर से आये हुए विद्यार्थी भी वही हॉस्टल मे रुकते है परन्तु कई दिनों से मिराज सिनेमा के आसपास जो कोचिंग सेंटर है उसके सामने जो फ़ास्ट फ़ूड की दुकाने लगती है वहा असमाजिक लोग आकर शराब पीते है और वहा का माहौल ख़राब करते है जिसे वहाँ हॉस्टल मे रहरही छात्राएं असुरक्षित महसूस करती है संध्या के समय. उनसे प्रभारी निवेदन किया गया की असमाजिक तत्वों को वहा से हटाने का प्रयास करे
ज्ञापन देते वक़्त कोचिंग संघ के अध्यक्ष सतेंद्र गुप्ता भी थे.

ADVERTISEMENT