• Chhattisgarh
  • दया की पहल फिर रंग लाई: फोरलेन में हो रहे हादसे को लेकर कराया था ध्यानाकर्षण, प्रशासन ने रूट व्यवस्थित कर लोगों को दी राह…

दया की पहल फिर रंग लाई: फोरलेन में हो रहे हादसे को लेकर कराया था ध्यानाकर्षण, प्रशासन ने रूट व्यवस्थित कर लोगों को दी राह…

*दया की पहल फिर रंग लाई: फोरलेन में हो रहे हादसे को लेकर कराया था ध्यानाकर्षण, प्रशासन ने रूट व्यवस्थित कर लोगों को दी राहत*

*- पिछले महीने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर प्रदेश सरकार को ध्यानाकर्षण कराने किया था निवेदन*

*- दया की चिट्‌ठी के बाद पूर्व सीएम रमन ने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को लिखा था फोरलेन व्यवस्थित करने पत्र*

*- भिलाई से रायपुर जाने और रायपुर से भिलाई आने वालों के लिए नया रूट वरदान साबित होगा*

*भिलाई।* फोरलेन पर बढ़ रहे हादसे और जाम को लेकर बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह ने पिछले दिनों पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दया सिंह ने रायपुर से भिलाई आने-जाने वालों को होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया था। दया की इस चिट्‌ठी पर पूर्व सीएम रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मौजूदा प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को खत लिखा। जिसका असर दिखना शुरू हो गया है। कल ही पुलिस विभाग, नगर निगम, नगरीय निकाय और जिला प्रशासन ने मिलकर तीन नए रूट के बारे में प्लानिंग की है। इन तीनों रूट से आवागमन हो तो लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इसके लिए दया सिंह ने पहल की थी। उनकी पहल से लोगों को आने वाले समय में मदद मिलेगी।

दया ने बताया कि पिछले दो साल से फोरलेन पर हादसे बढ़ रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। चार फ्लाईओवर निर्माण होने की वजह से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमने पिछले दिनों पूर्व सीएम के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण कराया था। यह भी बताया था कि बारिश में पानी भर जाता है। सर्विसलेन संकरी हो गई है। पुलिस के जवान तैनात नहीं रहते। इस तरह की कई समस्याओं से रूबरू कराया था। अब उस पर काम शुरू हो गया है। हमारी मांगों के बाद सरकार ने ध्यान दिया। अब जाकर तीन नए रूट्स पर लोगों को आवागमन करने की अपील की गई है।

*ये है वो रूट, जिससे लोगों की राह होगी आसान*
01. चरोदा क्षेत्र के नागरिक रायल खालसा ढ़ाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह-ग्राम पाहंदा-अमलेश्वर होकर महादेव घाट रायपुरा से आवागमन कर सकते हैः-

{रायपुरा चैक से टाटीबंद- कुम्हारी होकर रायल खालसा पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय- 14 किमी-36 मिनट

(05 मिनट टाटीबंद एवं 05 मिनट कुम्हारी में लगने वाले अतिरिक्त समय को जोड़कर)}

{रायपुरा चैक से अमलेश्वर – पाहंदा – कुरूदडीह -उरला होकर रायल खालसा पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय- 17.5 किमी-40 मिनट}

02. खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन जो कि रायपुर आना- जाना करते है वे सिरसा गेट चैक से सिरसाकला-मोतीपुर-अमलेश्वर होकर आवागमन कर सकते हैः-

{रायपुरा चैक से टाटीबंद – कुम्हारी होकर सिरसागेट पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय-20 किमी -48 मिनट (05 मिनट टाटीबंद एवं 05 मिनट कुम्हारी में लगने वाले अतिरिक्त समय को जोड़कर)}

{रायपुरा चैक से मोतीपुर होकर सिरसा गेट चैक पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय- 25 किमी -40 मिनट}

03. दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं कैम्प क्षेत्र के नागरिकनेवई-उतई-फूण्डा-मोतीपुर-अमलेश्वर होकर रायपुरा चैक तक आवागमन कर सकते हैः-

{रायपुरा चैक से टाटीबंद कुम्हारी होकर ग्लोब चैक सेक्टर-06 पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय -33 किमी-01 घंटा 14 मिनट (05 मिनट टाटीबंद एवं 05 मिनट कुम्हारी में लगने वाले अतिरिक्त समय को जोड़कर)}

{रायपुरा चैक से अमलेश्वर-मोतीपुर-फूण्डा-उतई होकर ग्लोब चैक सेक्टर-06 तक पहुंचने में लगने वाला दूरी व समय-47 किमी -01 घंटा 16 मिनट}

ADVERTISEMENT