- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने आज हाथकरघा वं हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह-विक्रय कार्यक्रम का शुभारंभ किया…
मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने आज हाथकरघा वं हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह-विक्रय कार्यक्रम का शुभारंभ किया…
भिलाई – मंत्री गुरु रूद्र कुमार आज भिलाई नगर के सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में तीजा एवं गणेशोत्सव के अवसर पर हाथकरघा वं हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह-विक्रय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश के हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा बेहद आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
आप सभी प्रादेशिक वस्तुओं को अपनाकर इन कलाकारों की मेहनत को प्रोत्साहित करें।