• Chhattisgarh
  • politics
  • रवि सिंह राजपूत होंगे बोल बम समिति के युवा संयोजक, सूरज को बनाया सह-संयोजक…

रवि सिंह राजपूत होंगे बोल बम समिति के युवा संयोजक, सूरज को बनाया सह-संयोजक…

रवि सिंह राजपूत होंगे बोल बम समिति के युवा संयोजक, सूरज को बनाया सह-संयोजक…

नेतृत्व क्षमता को देख दया सिंह ने दी जिम्मेदारी…

भिलाई। युवाओं की लंबी-चौड़ी फौज खड़ी करने वाले बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने आज दो नियुक्ति की है। रवि सिंह राजपूत और सूरज सिंह राजपूत को युवाओं की कमान सौंपी है। रवि सिंह राजपूत को बोल बम समिति में युवा प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। वहीं सूरज सिंह राजपूत को सह-संयोजक बनाया है। दोनों की नियुक्ति को लेकर दया सिंह ने कहा कि, रवि और सूरज में गजब की नेतृत्व क्षमता है। युवाओं को संगठन में जोड़ने में दोनों सक्षम है। बोल बम समिति द्वारा हर वर्ष निकाले जाने वाली भोले की बारात में दोनों ने खूब मेहनत की। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में रवि सिंह जिला महामंत्री हैं। भाजपा मंडल में पूर्व मंत्री रहे हैं। सूरज भी मंत्री का जिम्मा संभाल चुके हैं। अब बोल बम समिति के माध्यम से युवाओं को अध्यात्मिक व नई राह की ओर लेकर आएंगे। दोनों साथी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT