- Home
- Chhattisgarh
- education
- स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘धार्मिक पर्व ओणम व राखी’ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…
स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘धार्मिक पर्व ओणम व राखी’ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…
स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘धार्मिक पर्व ओणम व राखी’ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…
भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के हिन्दी विभाग, प्रबंधन विभाग एवं कला संकाय के संयुक्त तत्वावधान में ओणम एवं राखी के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय धार्मिक पर्व: ओणम एवं राखी था।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष कला संकाय एवं हिन्दी विभाग ने कहा भारतीय संस्कृति से परिचित करवाने एवं धार्मिक पर्वो से संबंधित मिथक की परिचित करवाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा हमारे पर्व व उत्सव पारिवारिक व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। भारत विविधता का देश है यह विविधता उनके पर्वों व उत्सवों में दिखाई देती है। आज पूरे देश में ओणम व राखी हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने बताया राखी व ओणम दोनों ही पर्व राजा बली से संबंधित है जो दक्षिण के राजा थे पर राखी पर्व पूरे देश में मनाया जाता है जो हमारे देश की भावात्मक व संस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
प्रबंधन विभागाध्यक्ष स.प्रा. खुशबु पाठक ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की व कहा बहुत ही कलात्मक व सुंदर पोस्टर विद्यार्थियों ने बनाया है इसमें उनकी कलात्मक व रचनात्मक क्षमता उभर कर सामने आयी है।
निर्णायक डॉ. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र व स.प्रा. सुनीता शर्मा विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान ने बताया विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर ही कलात्मक पोस्टर बनाये है जिसमें उनकी कल्पना शीलता व पर्वो के प्रति आकर्षण स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी अपने देश की संस्कृति धार्मिक पर्वों व उत्सवों से परिचित होते है। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है।
प्रथमः- अपूर्वा चन्द्रवंशी – एम.एस.सी. -द्वितीय सेमेस्टर माईक्रोबायोलॉजी, द्वितीयः- सोनिया जासवाल – बी.एस.सी. – प्रथम वर्ष बायोटेक्नोलॉजी, तृतीयः- अदिति रुही कुजुर – बी.एस.सी. – द्वितीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी व धन्यवाद ज्ञापन स.प्रा. खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने किया…