• Chhattisgarh
  • crime
  • चौक-चौराहों में इंजीनियरिंग त्रुटि सुधार कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा निरीक्षण किया गया जहाँ पर ट्राफिक एक्सपर्ट द्वारा सुधार हेतु सुझाव दिए गए… 

चौक-चौराहों में इंजीनियरिंग त्रुटि सुधार कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा निरीक्षण किया गया जहाँ पर ट्राफिक एक्सपर्ट द्वारा सुधार हेतु सुझाव दिए गए… 

चौक-चौराहों में इंजीनियरिंग त्रुटि सुधार कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा निरीक्षण किया गया जहाँ पर ट्राफिक एक्सपर्ट द्वारा सुधार हेतु सुझाव दिए गए…

दुर्ग – पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को आमजन के द्वारा लगातार जिले के प्रमुख चार चौक (अवंती बाई चौक, गुरुद्वारा चौक , राजेंद्र प्रसाद चौक ,पुलगांव चौक) में आवागमन संबंधित शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल एवं रोड इंजीनियरिंग विशेषज्ञ के द्वारा दुर्ग भिलाई के त्रुटिपूर्ण चार चौक का मौके पर निरीक्षण किया गया जहाँ पर रोड इंजीनियरिंग कंसलटेण्ट द्वारा आम जन को सुगम-सुरक्षित यातायात प्रदाय करने हेतु संबंधित विभाग को निम्न निर्देश/सुझाव दिए गए:-

अवंती बाई चौक में रोटरी को छोटा करने तथा सभी आने जाने वाले मार्ग पर 30-30 मीटर तक डिवाइडर का निर्माण करने निर्देश दिया गया ।

गुरुद्वारा चौक में गुरुद्वारा के सामने दो आइलैंड बन गए हैं जिसमें से एक आइलैंड को हटाने कहा गया है साथ ही गुरुद्वारा से स्मृति नगर जाने वाले सर्विस रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग से पृथक कर एक्सेस को बंद करने के लिए निर्देश दिया गया है

राजेन्द्र प्रसाद चौक में जटार क्लब की ओर से आने वाले मार्ग के लिए लेफ्ट लेन को फ्री करने एवं चौड़ाई बढ़ाने कहा गया है साथ ही चौक के बीच में स्थित आइलैंड को राजेंद्र पार्क के किनारे स्थानांतरित करने निर्देश दिया गया है।

पुलगांव चौक से अंजोरा, पोटिया और अंडा मार्ग का फोरलेन प्रस्तावित है जिसके लिए चौक का पुर्नसंरचना किया जाये तथा मिनी माता जी की मूर्ति को सड़क किनारे स्थानांतरित कर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ,श्री मनीष पिल्लीवार, अर्किटेक्ट व रोड इंजीनियरिंग कंसलटेण्ट रायपुर, श्री चैतन्य अग्रवाल, अरकिटेक्ट, श्री एक.के.महले, उप अभियंता (लोक निर्माण विभाग), श्री संजीव गुहा, उप अभियंता (लोक निर्माण विभाग ),श्री युधिष्ठिर सोनवानी, अभियंता (लोक निर्माण विभाग) श्री जितेंद्र सोमैया सहायक अभियंता ,(नगर निगम दुर्ग) उपस्थित रहे*।I

ADVERTISEMENT