• Chhattisgarh
  • सार्वजनिक मनोकामना गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों नें 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया…

सार्वजनिक मनोकामना गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों नें 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया…

भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों नें 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण बतौर मुख्यातिथि पूर्व थलसेना सैनिक बोनेशवर ने ध्वजारोहण कर समिति के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं बोनेशवर ने बताया कि मैंने उन्नीस वर्ष देश की सेवा की लेकिन मुझे ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ मै समिति के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने आजादी के पुनीत पर्व पर मुझे ध्वजारोहण करने का अवसर प्रदान किया समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि अधिकांश तौर ध्वजारोहण राजनेताओं के द्वारा किया जाता हैं लेकिन हमारी समिति के लोगों की मंशा थी कि इस वर्ष किसी सैनिक के हाथों ध्वजारोहण कराया जाए चूंकि सैनिक से ज्यादा देशभक्ति का जज्बा शायद ही किसी अन्य व्यक्ति मे होता है सैनिक देश का सम्मानित व्यक्ति होता है राष्ट्रध्वज का सम्मान भी सैनिक से बढकर और कोई नहीं कर सकता इसी कारण हमारी समिति ने यह निर्णय लिया कि 15 अगस्त 2021 को सैनिक के हाथों ध्वजारोहण किया जाए
इस अवसर पर, सर्व श्री नवीन मिश्रा, जोसेफ, यू तुम्बानाधम,दुर्योधन, राजेंद्र राम,लालू, शुभ गोयल,बंटी गुप्ता, पाल,रवि ,धर्मेंद्र राम,कैलाश घृतलहरे, प्रेम,दामोदर बेहरा, यशवंत यादव,अमित भारती, निर्मल रनाडे,आकाश तिवारी, एन सतीश, सूरज ठाकुर, मनीष, राजकुमार साहू आदि उपस्थित हुए

ADVERTISEMENT