• Chhattisgarh
  • crime
  • डीजीपी डीएम अवस्थी ने भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल दिये जाने पर सम्मानित किया…

डीजीपी डीएम अवस्थी ने भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल दिये जाने पर सम्मानित किया…

 

रायपुर – डीजीपी डीएम अवस्थी ने भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल दिये जाने पर सम्मानित किया। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा, उप निरीक्षक सुश्री इंदिरा वैष्णव और सहायक उप निरीक्षक श्रीमती इंदु शर्मा को सम्मानित करते हुये कहा कि आप तीनों को मेडल मिलना इस बात का परिचायक है कि विगत दो वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिला विरूद्ध अपराधों पर पूरी संवेदनशीलता से काम किया है। आप तीनों के विवेचना के प्रकरण बहुत ही गरीब और समाज के वंचित वर्ग की महिलाओं के विरुद्ध किये गये अपराध से संबंधित रहे। इन तीनों ही प्रकरणों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहुत ही कम समय में विवेचना पूरी कर चालान पेश किया साथ ही न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़िताओं को न्याय भी दिलाया । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ये पहली बार है कि भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट विवेचना के लिये तीन पुलिस अधिकारियों को मेडल दिया जा रहा है। डीजीपी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा और सहायक उप निरीक्षक श्रीमती इंदु शर्मा को सुपर इंवेस्टीगेटर सम्मान भी दिया जा चुका है। डीजीपी श्री अवस्थी ने उत्कृष्ट विवेचना करने पर तीनों अधिकारियों को 5-5 हजार रूपये के नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल प्रदान करने की घोषणा की गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष-2021 के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस के बेमेतरा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा, राजनांदगांव में पदस्थ उपनिरीक्षक श्रीमती इंदिरा वैष्णव और बस्तर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती इंदु शर्मा को अलग-अलग प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष उत्कृष्ट विवेचना करने पुलिस अधिकारियों को मेडल प्रदान किया जाता है।

 

ADVERTISEMENT