• Chhattisgarh
  • health
  • सेवक फाउंडेशन की विशेष पहल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 प्रकार के टेस्ट की जाँच , वन मेन वन टेस्ट फ्री…!!

सेवक फाउंडेशन की विशेष पहल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 प्रकार के टेस्ट की जाँच , वन मेन वन टेस्ट फ्री…!!

सेवक फाउंडेशन की विशेष पहल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 प्रकार के टेस्ट की जाँच , वन मेन वन टेस्ट फ्री…!

भिलाई – नेहरू नगर स्थित होटल ग्रैंड ढिल्लन व आशीर्वाद ब्लड बैंक के पास स्थित सेवक डायग्नोस्टिक्स आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर (वन मैन वन टेस्ट फ्री )का आयोजन किया जा रहा है. संचालक जन्य ने अपील की है कि शुगर एवं ब्लड जांच यूरिन जांच इत्यादि जांच के लिए जरूरतमंद एवं आम जनमानस भी इस टेस्ट का लाभ उठाएं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8827048080 पर संपर्क कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं. साथ में अनेक सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग इन्हें प्राप्त हो रहा है… उक्त कार्यक्रम फाउंडेशन के द्वारा योजित किया जा रहा है. इस शिविर में 15 प्रकार के टेस्ट होंगे (वन मैन वन टेस्ट फ्री) का लाभ ले…

ADVERTISEMENT