• Chhattisgarh
  • crime
  • गोल्ड लोन ब्रांच में लुटेरों की धमक, पुलिस की सक्रियता से एक पकड़ाया..

गोल्ड लोन ब्रांच में लुटेरों की धमक, पुलिस की सक्रियता से एक पकड़ाया..

दिनदहाड़े हुई लूट के प्रयास से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद….

दुर्ग – ब्रेकिंग दुर्ग के पचरी पारा स्थित मन्नापुरम गोल्ड लोन ब्रांच में दिनदहाड़े लूट के प्रयास पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के लगी तत्काल मौके पर एसपी एडिशनल एसपी टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद रहे.. वही दुर्ग कोतवाली प्रभारी राजेश बागड़े ने  बताया दो बदमाश अंदर घुसे थे. जो कट्टा लेकर लहरा रहे थे स्टाफ के साथ झूमाझटकी भी हुई. एक बदमाश फरार हो गया एक बदमाश को वहां के कर्मचारियों धर दबोचा . दोनों में एक बुजुर्ग को पुलिस ने पकड़ा 50 साल के बदमाश को पुलिस ने पकड़ पूछताछ कर रही है… . एक बैग भी बरामद हुए हैं पुलिस जाँच कर रहीं है…

ADVERTISEMENT