• Chhattisgarh
  • crime
  • जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा पर पूर्ण नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश…

जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा पर पूर्ण नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश…

➖➖➖➖@ *प्रेस विज्ञप्ति* @➖➖➖➖

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल अनुभाग पाटन के थानों की अपराध समीक्षा मीटिंग लेने पहुंचे पाटन..

अनुभाग के सभी थानों के प्रकरणों व अपराधों व थाना स्तर पुलिसिंग कार्यवाही की की गई समीक्षा..

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अनंत साहू व एसडीओपी पाटन आकाश राव समेत समस्त थाना व चौकी के थाना प्रभारी व स्टाफ मीटिंग में रहे उपस्थित..

 

सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराधो जैसे जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा पर पूर्ण नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश…

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल आज अनुभाग पाटन के समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा हेतु क्राइम मीटिंग लेने थाना पाटन पहुंचे। जहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अनंत साहू एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे समेत अनुभाग पाटन के समस्त थाना प्रभारी थाना पाटन, उतई , अमलेश्वर अंडा, रानी तराई एवं मचंदूर चौकी के प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

उक्त क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सिलसिलेवार समस्त थानों में पंजीबद्ध अपराध मर्ग शिकायतों की गहन समीक्षा की गई तथा उनके लंबित रहने के कारणों एवं निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराध जैसे अवैध शराब बिक्री जुवा गांजा एवं सट्टा इत्यादि पर पूर्ण नियंत्रण लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उक्त मीटिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की कार्य से जुड़ी गुज़ारिशे व व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी गई तथा उनके निराकरण को लेकर आश्वासन भी दिया गया।

उक्त मीटिंग में थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक नवि मोनिका पांडे, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अंडा निरीक्षक श्रुति सिंह, थाना प्रभारी रानीतराई निरीक्षक मनोज प्रजापति तथा चौकी मचंदूर प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम समेत समस्त थाना एवं चौकी के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT