• Chhattisgarh
  • politics
  • भाजपा के नेताओं में दम है तो मेरे उपर खुला आरोप लगाकर और उसे सिद्ध कर बताये – धर्मेन्द्र यादव

भाजपा के नेताओं में दम है तो मेरे उपर खुला आरोप लगाकर और उसे सिद्ध कर बताये – धर्मेन्द्र यादव

भाजपा के नेताओं में दम है तो मेरे उपर खुला आरोप लगाकर और उसे सिद्ध कर बताये – धर्मेन्द्र यादव

भिलाई । कांग्रेस के पूर्व सचिव धर्मेन्द यादव और उनके भाई भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव पर करोड़ों रूपये के आर्थिक गड़बड़ी का एक पत्रवार्ता में लगाये गये आरोप पर धर्मेन्द्र यादव ने पत्रकारवार्ता लेकर उसमें अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग कांग्रेस के लोगों को टारगेट कर बदनाम करने और समाज में उनकी छवि धूमिल करने का कार्य करते है, भाजपा के लोग एक झूठ को सौ बार बोलते हैं ताकि लोग उसे सच मान जाये। भाजपा के नेताओं में दम है तो मेरे उपर खुला आरोप लगाकर और उसे सिद्ध कर बताये।
धर्मेन्द्र यादव ने आगे कहा कि जिस बैंक के खाते से विधायक देवेन्द्र यादव उनके भाई धर्मेन्द्र यादव या उनके किसी परीजन व परिवार की महिलाओं सहित किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नही हुआ है। जिस धर्मेन्द्र यादव का अनिमेष सिंह से व्यवहारिक लेने देन है वह सुपेला में रहते हैं, इस मामले में उनका मेरा हमनाम होने के कारण इसमें मुझे बदनाम किया जा रहा था जिसके कारण मैंने अपने वाटसप पर सुपेला निवासी धर्मेन्द्र यादव से उनके बैंक का पासबुक मंगाया था और मीडिया को जारी किया जिनका नाम अनिमेष सिंह से लेन देन में उल्लेखित है । विधायक देवेन्द्र यादव या उनके भाई धर्मेन्द्र यादव या उनके किसी भी परिवारजन से इनका कोई लेनदेन नही है। कवेल सनसनी फैलाने और विधायक देवेन्द्र यादव और उनके परिजनों की छवि खराब करने के उद्देश्य से भी झूठे निराधार तथ्यहीन आरोप लगाये गये हैं।
धर्मेन्द्र ने आगे कहा कि जिन जिन पर भी आरोप लगे हैं, कानून विधि संगत उनपर कार्यवाही करें। इन मामलों से मेरे परिवार का कोई लेना देना नही है. पत्रकार वार्ता में नितिश यादव, रॉबिन सिंह, यादव समाज के सुरेन्द्र यादव भी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT