- Home
- Chhattisgarh
- crime
- politics
- शुद्ध पानी की मांग को लेकर टाउनशिप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति का जोरदार प्रदर्शन…. जमकर बरसे मनीष पांडे
शुद्ध पानी की मांग को लेकर टाउनशिप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति का जोरदार प्रदर्शन…. जमकर बरसे मनीष पांडे
शुद्ध पानी की मांग को लेकर टाउनशिप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति का जोरदार प्रदर्शन….
भिलाई – श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा भिलाई के टाउनशिप में बीते 5 माह से आ रहे गंदे पानी को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन भिलाई के सेक्टर 2 में किया गया. इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव समिति से जुड़े हुए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं आसपास से आए हुए नागरिकों ने भी इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई के टाउनशिप में पिछले 5 माह से लगातार गंदा पानी की शिकायत मिल रही है जिस पर लगातार श्रीराम जन्म उत्सव समिति द्वारा समय-समय पर प्रबंधन व स्थानीय सरकार को जगाने का प्रयास भी किया. बावजूद इसके 5 माह बीत जाने के बाद भी गंदे पानी की समस्या दूर नहीं हुई. भिलाई के लोग खरीदा हुआ पानी पीने मजबूर…श्री पांडे ने कांग्रेस व बीएसपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा सब लापरवाही प्रबंधन व स्थानीय विधायक की है. इसके बाद उद्बोधन की अगली कड़ी में पीयूष मिश्रा ने कहा कि जो लोग जार में पानी उपलब्ध करा रहे हैं यह सब इनकी व्यापारिक नीति का ही हिस्सा है. एक समय बाद जार का पानी भी मिलना भी बंद हो जाएगा ज़ब आम लोगों को इसकी आदत लग जाएगी. तब वह मजबूरन खरीद कर पानी पिएंगे. वही पीयूष ने आगे कहा कि स्थानीय विधायक सार्वजनिक रूप से कह दे मैं शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं करा पाऊंगा तब श्रीराम जन्म उत्सव समिति शुद्ध पानी की व्यवस्था टाउनशिप वासियों के लिए करेगी. यह भी कहा परिवर्तन का यही नतीजा है भिलाई गंदा पानी पीने मजबूर है. इस दौरान मुख्य रूप से राम जन्म उत्सव समिति के बुद्धन सिंह ठाकुर, विष्णु पाठक, तेज बहादुर, मंजू दुबे, रश्मि सिंह, भोजराज सिन्हा, जय प्रकाश यादव, राजू श्रीवास्तव, मुन्ना पांडे. कामेश जयसवाल, गार्गी शंकर मिश्रा, रिंकू साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.