• Chhattisgarh
  • crime
  • जिले के पुलिस कर्मचारियों को दिया गया फिंगरप्रिंट का प्रशिक्षण, विवेचना में वैज्ञानिक विधियों के उपयोग की दी गई जानकारी…

जिले के पुलिस कर्मचारियों को दिया गया फिंगरप्रिंट का प्रशिक्षण, विवेचना में वैज्ञानिक विधियों के उपयोग की दी गई जानकारी…

 

जिले के पुलिस कर्मचारियों को दिया गया फिंगरप्रिंट का प्रशिक्षण, विवेचना में वैज्ञानिक विधियों के उपयोग की दी गई जानकारी…

फिंगरप्रिंट साइंस, फिंगरप्रिंट ट्रैकिंग, फिंगरप्रिंट डेवलपिंग , चांस प्रिंट की दी गई ट्रेनिंग

प्रशिक्षण में विभिन्न थानों में पदस्थ एवं न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर सहित 50 से अधिक को दिया गया प्रशिक्षण

बिलासपुर –  दीपक कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर की उपस्थिति में आज बिलासा गुड़ी में श्रीमती विद्या जोहर निरीक्षक फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट के द्वारा जिले के थानों में पदस्थ एम ओ बी आरक्षको व विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर आरक्षक एवं पीसीडी तथा एपीसीडी को आरोपियों को पकड़ने का साइंटिफिक तरीका फिंगरप्रिंट साइंस के अंतर्गत फिंगरप्रिंट ट्रैकिंग में सर्च स्लीप का तरीका व रिकॉर्ड रखे जाने तथा फिंगरप्रिंट डेवलपिंग, चांस प्रिंट का प्रशिक्षण दिया गया ।

इस दौरान पूर्व केस स्टडी के जानकारी भी दी गई और उन्हें प्लेन पेपर में फिंगर प्रिंट लेने का तरीका तथा अन्य स्थानों से फिंगरप्रिंट लेने का तरीका समझा कर प्रैक्टिकल भी कराया गया ।

रोहित कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल व विवेचना के दौरान साइंटिफिक तरीको का उपयोग के महत्व को बताया गया । साथ ही फिंगरप्रिंट के संबंध में दिए गए प्रशिक्षण का संपत्ति संबंधी अपराधों में उपयोग किए जाने पर काफी हद तक आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिलने की बात करते हुए इसका इसका उपयोग फील्ड में किए जाने कर्मचारियों को समझाइश दिया गया ।

यह प्रशिक्षण लगातार जारी रखकर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जावेगा । लगभग 50 से अधिक कर्मचारी इस प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए ।

ADVERTISEMENT