• Chhattisgarh
  • crime
  • आबकारी विभाग दुर्ग की बड़ी कार्यवाही, 100 पेटी मदिरा किया जब्त…

आबकारी विभाग दुर्ग की बड़ी कार्यवाही, 100 पेटी मदिरा किया जब्त…

आबकारी विभाग दुर्ग की बड़ी कार्यवाही, 100 पेटी मदिरा जब्त…

आबकारी विभाग से मिली जानकारी …

दुर्ग – आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक (सीएसएमसीएल) ए.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर जिला दुर्ग सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे , उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग दुर्ग एस. एल. पवार एवं सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 07/08/2021को आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा गोढ़ी से मुरमुन्दा मार्ग पर ग्राम अछोटी के समीप ,थाना नंदिनी नगर,जिला दुर्ग में दौरान गश्त संदिग्ध वाहन की घेराव कर तलाशी लेने पर वाहन से 100 पेटी , प्रत्येक पेटी में 48 नग प्रति नग 180 एम .एल कुल 4800 नग पाव , जुमला 864 बल्क लीटर केवल, गोवा प्रेस्टिज मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) एवं धारा 36 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया | उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर, अभिनव आनंद बख़्शी, नीलम स्वर्णकार , भूपेन्द्र सेंगर, राम कुमार वर्मा के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक आशाराम, आबकारी आरक्षक जागेश्वर दाऊ, महेन्द्र नाग,विवेक श्रीवास्तव , प्रह्लाद सिंग राजपूत , रोशनलाल बंजारे एवं वाहन चालक दीपक राजू , पूरन देशमुख एवं टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

ADVERTISEMENT