• Chhattisgarh
  • crime
  • भिलाई चेम्बर की कमान गारगी शंकर मिश्र के हाथ, किये गये अध्यक्ष मनोनीत….

भिलाई चेम्बर की कमान गारगी शंकर मिश्र के हाथ, किये गये अध्यक्ष मनोनीत….

 

भिलाई चेम्बर की कमान गारगी शंकर मिश्र के हाथ, किये गये अध्यक्ष मनोनीत….

 

भिलाई नगर। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रदेश इकाई के गठन के बाद अब सभी जिला इकाइयों के गठन की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में चेम्बर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और रायपुर के बाद दूसरी बड़ी इकाई भिलाई चेम्बर इकाई की घोषणा सबसे पहले चरण में की गई। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश महामंत्री अजय भसीन द्वारा भिलाई चेम्बर इकाई के समर्पित कर्मठ युवा गारगी शंकर मिश्र को भिलाई चेम्बर का अध्यक्ष मनोनीत किया। श्री मिश्र अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से पूर्व दुर्ग संभाग के चेम्बर प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे है।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि भिलाई चेम्बर व्यापारियों के हितों के लिए सदा से तत्पर रहे हैं और भिलाई चेम्बर में गारगी शंकर मिश्र का समर्पण किसी से छुपा नहीं है। कर्मठता, योग्यता व अनुभव से परिपूर्ण मिश्र जी भिलाई चेम्बर को ऊंचाइयों पर ले जायँगे। अध्यक्ष बनने पर गारगी शंकर मिश्रा को प्रदेश सलाहकार भीमसेन सेतपाल, जे पी गुप्ता, शिरीष अग्रवाल, पंकज सेठी, गीता वर्मा, महेश बंसल, मनोज बक्तानि, शंकर सचदेव, विनय सिंह, राकेश मल्होत्रा, सुधाकर शुक्ला, नरेश वासवानी, पवन अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, चिन्ना राव, राजकुमार जायसवाल ने बधाई दी।

ADVERTISEMENT