- Home
- Chhattisgarh
- crime
- “विभागीय जांच कार्यशाला” में भिलाई पहुंचे स्पेशल डीजी विज ने अधिकारियों को किया संबोधित…
“विभागीय जांच कार्यशाला” में भिलाई पहुंचे स्पेशल डीजी विज ने अधिकारियों को किया संबोधित…
“विभागीय जांच कार्यशाला” में भिलाई पहुंचे स्पेशल डीजी विज ने अधिकारियों को किया संबोधित…
दुर्ग – भिलाई के सिविक सेंटर स्थित सीए भवन मे आयोजित रेंज स्तरीय विभागीय जांच कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस मुख्यालय से भिलाई पहुंचे डीजी साइबर व दूरसंचार आरके विज ने आज स्टेनो, निरीक्षक स्तर से लेकर डीएसपी, एडिशनल एसपी व रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षक भी इस कार्यशाला में शामिल हुए श्री विज ने विभागीय जांच के संबंध में वहां मौजूद रहे अफसरों को बताया. उसमें अधिक समय ना लगे विभागीय जांच समय सीमा पीरियड में कंप्लीट हो ताकि न्यायलयीन प्रक्रियाओं के पेंच से बचा जा सके. जिसको सभी अफसरों ने आत्मसात किया दिन भर चली इस कार्यशाला में. सेवानिवृत्त अफसर अनंत कुमार नहीं भी अपने विचार इस दौरान रखें. आज के कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल, बालोद एसपी सदानंद कुमार, राजनांदगांव एसपी डी श्रवण सहित अन्य जिलों के एसपी व अफसर मौजूद थे…