• Chhattisgarh
  • politics
  • पैसा कमाना आसान है, पर आदमी कमाना बहुत मुश्किल – ताम्रध्वज साहू… जनता की सेवा सर्वोपरि…

पैसा कमाना आसान है, पर आदमी कमाना बहुत मुश्किल – ताम्रध्वज साहू… जनता की सेवा सर्वोपरि…

पैसा कमाना आसान है,  पर आदमी कमाना बहुत मुश्किल है – ताम्रध्वज साहू… जनता की सेवा सर्वोपरि…

भिलाई – कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम होटल अमित पार्क में बर्थडे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में कांग्रेस जन व अलग अलग समाज के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन यादगार बनाया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभास साव ने किया. मंच पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, छाया विधायक बृजमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र साहू, मोहन लाल गुप्ता, एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, सुभाष साव ने बताया की लगातार पिछले छः वर्षो से बर्थडे का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि जन्मदिन कभी नहीं मनाता था तीन बार धमदा, बेमेतरा का विधायक रहा जब सांसद बना तो मेरे जन्मदिन की शुरुआत भिलाई के लोगों ने शुरू की उसके बाद लगातार कारवां आगे बढ़ता रहा. नवागढ़ हो या भिलाई हो जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद लगातार मुझे मिलता रहा. सभी लोगों का आशीर्वाद व साधुवाद मुझे मिलता रहा. मेरी पूरी कोशिश रहेगी जीवन में पैसा कमाना आसान है पर आदमी कमाना बहुत मुश्किल है. मुझे गर्व है कि मुझे सभी को सार्वजनिक प्यार मिला यही मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है. आयोजन के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. लगातार आपका स्नेह और प्रेम बना रहे व्यक्ति को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए जनता के बीच काम करना चाहिए पद आते और जाते रहेंगे. मैं अपील करता हूं कि मेरी गलतियों को लोग खुलकर मुझसे शेयर करें अपना समझकर ताकि जनता की सेवा कर सकूं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, समाजसेवी अनिल सिंह, सादिक रजा, अली हुसैन सिद्द्की, समाजसेवी हेमंत सोनी, अशोक गुप्ता, तारन टंडन, दीपक भाटिया, मनीष, गुरुमुख सिंह गाबू, विनोद गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरएन वर्मा, देवेन्द्र देशमुख, कन्हईया, महेन्द्र शुक्ला, मुकुन भाऊ, विजय साव, नंदू गुप्ता,

ADVERTISEMENT