• Chhattisgarh
  • crime
  • प्रधान अध्यापक से पीएससी तक का सफर फिर आईपीएस अवार्ड… कुछ यूं है छत्तीसगढ़ के दुर्ग सातवीं बटालियन में पदस्थ आईपीएस की कहानी…

प्रधान अध्यापक से पीएससी तक का सफर फिर आईपीएस अवार्ड… कुछ यूं है छत्तीसगढ़ के दुर्ग सातवीं बटालियन में पदस्थ आईपीएस की कहानी…

प्रधान अध्यापक से पीएससी तक का सफर फिर आईपीएस अवार्ड… कुछ यूं है छत्तीसगढ़ के दुर्ग सातवीं बटालियन में पदस्थ आईपीएस की कहानी…

 

बेहतर संवाद” के सुपर एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस ने कार्य क्षेत्र एवं व्यक्तिगत जानकारी की साझा…

भिलाई – छत्तीसगढ़ अंचल के वरिष्ठ आईपीएस एम आर अहिरे ने दिये अपने एक साक्षात्कार में बताया कि उनका जन्म मुंगेली में 12 अगस्त 1967 में हुआ। प्राथमिक एवं हायर सेकेण्डी की शिक्षा मुंगेली व कॉलेज की पढाई एमए भूगोल सीएमडी कॉलेज बिलासपुर तथा एमफिल भूगोल रायपुर से की। आईपीएस बनने से पहले उन्होंने प्रधान अध्यापक की भूमिका भी निभाई। मध्यप्रदेश के दमोह में स्थित एक हायर सेकण्डी स्कूल में प्रधानाध्यापक रहे और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में छग के राजनांदगांव जिले के मानपुर में कार्य किये। मध्य प्रदेश में ही उन्होंने वर्ष 1992 में पीएससी की परीक्षा पास की.1 जनवरी 1995 में सागर में उन्होंने जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग ली जिसके बाद वे शुरूआती दौर में वे जबलपुर में सीएसपी ओमती व भोपाल में रहे और वे रायगढ में 31 बटालियन में असिस्टेंट सहायक सेनानी के पद पर रहे। उसके पश्चात नक्सल गढ में एसडीओपी कोंटा में पदस्थ रहकर वहां सराहनीय कार्य किये । इसके अलावा दंतेवाड़ा में करीब 1998 में सवा दो साल तक रहे।

दिसंबर सन 2000 में एसडीओपी भाटापारा रहने के बाद सीएसपी कोतवाली रायपुर, सीएम सुरक्षा में सुरक्षा अधिकारी तथा एसडीओपी, छोटे डोंगर नारायणपुर, एएसपी बीजापुर, एएसपी ट्राफिक रायपुर तथा दो वर्ष एसआईवी में एसपी रहे।  कमांडेट जांजगीर चांपा में 11 वी बटालियन में कार्य किये। आईपीएस अवार्ड 2017 में उन्हे प्रदान किया गया। उसके पश्चात वे एसपी बीजापुर, गरियाबंद, कांकेर, वर्तमान में 7वी बटालियन, सेनानी के पद पर कार्य कर रहे हैं ।  उनकी नौकरी के लगभग 32 साल हो गये हैे।

श्री अहिरे ने युवाओं से आव्हान किया है कि युवा वर्ग अपने काम पर अधिक फोकस करे। पढाई में कड़ी मेहनत कर अपना भविष्य बनाने में अधिक ध्यान दें, चाहे वह जिस काम या बिजनेस में जाये, युवा चाहे जिस क्षेत्र में जाना चाहता है उस क्षेत्र में अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए लगन से कार्य करते हुए मेहनत करे तथा स्कील डेव्हपमेंट और ओरिएण्टेड जॉब को युवा अधिक फोकस करे।

आज टेक्नॉलाजी, साईबर के क्षेत्र में रोजगार के लिए अधिक संभावना है।  युवा अपराध की तरफ ना जाये और नशे से दूर रहे तथा कुल फोकस वे अपने कैरियर को ही केन्द्र बिन्दु बनाकर मेहनत करे एक दिन उनको सफलता जरूर मिलेगी। श्री अहिरे ने आगे कहा कि युवा समाज और आम जनता के हित मे ंकार्य करे ये महत्वपूर्ण है तभी वह समाज को कुछ रिटर्न कर पायेगा। उन्हेांने कहा कि मेरी अधिक रूचि पर्यावरण के प्रति रही है। आज के समय में हवा पानी जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक द्वारा दिये गये संसाधनों की संरक्षण करने की आज अधिक आवश्यकता है।
युवा अधिक से अधिक अपने आस पास पेड़ पौधे अधिक लगाये। जल स्रोतो को अधिक दोहन होने से बचाये। गरीब की आह ना ले, हर संभव जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का कार्य करें। मैने अपने पुलिस के कार्य में रहने हुए इसी प्रकार का कार्य किया है, मेरी कोशिश रही है कि मेरे द्वारा अधिक से अधिक लोगों को न्याय मिल सके। जो आम जनता है, उसको सरकार और पुलिस से मदद मिलना चाहिए और शिकायतों का यथासंभव निराकरण सही समय पर हो, यह भी हमेशा प्रयास करते रहा हूं….

ADVERTISEMENT