- Home
- Chhattisgarh
- education
- कोसानगर मिडिल स्कूल में आज आठवीं कक्षा के बच्चों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया – कश्यप
कोसानगर मिडिल स्कूल में आज आठवीं कक्षा के बच्चों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया – कश्यप
कोसानगर मिडिल स्कूल मैं आज आठवीं कक्षा के बच्चों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया – कश्यप
भिलाई – शासन के आदेशानुसार आज शासकीय स्कूल प्रारंभ किए गए हैं जिसका आज कोसानगर नेहरू नगर मिडिल स्कूल में क्लास आठवीं के बच्चों का शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जहां साला समन्वय समिति के अध्यक्ष नीतीश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे सर्वप्रथम विद्या की देवी माता सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बच्चों को श्री कश्यप ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद जिनकी एक अच्छी सोच के कारण आज से सरकारी स्कूल में पढ़ाई प्रारंभ होने जा रही है, सबसे पहले हमें सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन को फॉलो करना है, क्योंकि इस कोरोना महामारी के कारण तकरीबन डेढ़ वर्षो से स्कूल बंद थे, क्योंकि सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए, नियमों को फॉलो करते हुए स्कूल प्रारंभ किए गए हैं, तो सभी बच्चों को इसका ध्यान रखना है कि हमे सैनिटाइजर मास्क सोसल डिस्टेंस के साथ बैठना है, एवं पानी की बोतल अपने साथ लाने की बात कही एवं शाला समन्वय समिति के अध्यक्ष नीतीश कश्यप ने कहा कि स्कूल की आठवीं कक्षा में तकरीबन 40 बच्चे हैं जिनकी क्लास 20 – 20 बच्चों की एक-एक दिन के आड़ में ली जाएगी, आज से स्कूल खुले जाने की खुशी टीचर्स के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी, वे काफी उत्साहित है बच्चों को शिक्षा देने, कार्यक्रम में समिति के विशेष सदस्य हीरालाल दुपारे जी, श्रीमती कुमारी टोंड्रे, मिडिल स्कूल प्रिंसिपल बोरकर मैडम एवं स्कूल स्टाफ सम्मिलित हैं ।