- Home
- Chhattisgarh
- ओजस महिला समिति हर साल की तरह इस साल भी सावन सोमवार को समिति द्वारा पौधारोपण किया गया …
ओजस महिला समिति हर साल की तरह इस साल भी सावन सोमवार को समिति द्वारा पौधारोपण किया गया …
ओजस महिला समिति , एनजीओ, आशीष नगर पूर्व, रिसाली…
हर साल की तरह इस साल भी सावन सोमवार को समिति द्वारा … पौधारोपण किया गया..
भिलाई – पौधारोपण का कार्यक्रम कल्याण स्नाकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई नगर (छत्तीसगढ़) सड़क ५, सेक्टर ७ में आज दिनांक २ अगस्त को किया गया
इस कार्य में महाविद्यालय के सटाफ ने सहयोग दिया पौधारौपण के समय कोलेज के प्राचार्य डा० आर के साहू एवं उप प्राचार्य वी एस पटेल श्रीमति विभा सिंह श्रीमति संतोष जैन उपस्थित रहे । समिती की अध्यक्ष ललिता सिंह, के अनुसार “ हमै कोलेज के महिला होस्टल के परिसर मै फलदार पेड़ लगाकर खुशी मिली है । कोलेज मै छात्र ँछात्राये अपना भविष्य बनाने आते हैं । सुषमा सिंह, संध्या मंडलोई, युक्ता मंडलोई, भूपेंद्र दास ( बॉबी), श्रीमति कान्ती वर्मा उपस्थित हुई ।
पौधारोपण के लिए पौधे मनीष सिंह, मनोज ठाकरे एवम् बालूराम ने उपलब्ध कराए हैं…