- Home
- Chhattisgarh
- इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन हथखोज द्वारा आज किया गया पौधारोपण… अतिथि रूप में उपस्थित हुए उद्योग विभाग के अफसर सिमोन एक्का…
इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन हथखोज द्वारा आज किया गया पौधारोपण… अतिथि रूप में उपस्थित हुए उद्योग विभाग के अफसर सिमोन एक्का…
इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन हथखोज द्वारा आज किया गया पौधारोपण… अतिथि रूप में उपस्थित हुए उद्योग विभाग के अफसर सिमोन एक्का..
भिलाई – इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन हथखोज द्वारा आज भिलाई के इंजीनियरिंग पार्क स्थित उद्योगपतियों ने वृक्षारोपण किया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उद्योग विभाग के जीएम सिमोन क्का मुख्य रूप से मौजूद रहे. वही उद्योगपति पवन वासनिक ने बताया पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही साथ पौधा वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया. इस पौधारोपण कार्यक्रम में लगभग 50 उद्योगों के उद्योगपतियों ने अपनी सहभागिता निभाई व वृक्षारोपण कर वृक्ष को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. सैकड़ों पौधे लगाए गए. पौधारोपण के दौरान मुख्य रूप से पीपल, बादाम, बरगद, बांस, नीम के पौधे लगाए गए.इस दौरान उद्योगपतियों द्वारा अतिथि के रूप में पधारे उद्योग विभाग के जीएम के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया. इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन हथखोज के उद्योगपति आरएस लोहिया, अजय श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, रत्नेश राय, मनीष बौद्ध, नितेश सोनोटेक, रूपेश वर्मा, प्रशांत परमार, अशरफ, दिनेश तिवारी, श्रीमान कुशवाहा, पवन गढ़पाले, आर एस गोयल, मनोज बांधे, अतुल गर्ग, श्रीमान टंडन, मनोज तावरे, धर्मा पाटील, श्रीमान जसवंत, बालेश्वर चौरे, अजय चौरे, श्रीमान काका जी सहित आसपास के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे…