• Chhattisgarh
  • social news
  • मानव अधिकार के पदाधिकारियों ने थानेदार प्रभा राव को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मान….

मानव अधिकार के पदाधिकारियों ने थानेदार प्रभा राव को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मान….

भिलाई – अंतरार्ष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ,दुर्ग के अध्यक्ष जितेन्द्र हासवानी उपाध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा ठाकुर व कानूनी सलाहकार श्रीमति कविता गिरी गोस्वामी,  महासचिव सूफी रूमी जलालुद्दीन, सचिव डी मोहन राव  एवम ,सहसचिव मनोज कुमार राय, ने अपनी पूरी टीम के सदस्यों के साथ एक सौजन्य मुलाकात श्रीमती व्ही. प्रभा राव मैडम से की एवम पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत सम्मान किया । यह हमारे लिये अत्यंत ही गर्व का विषय है कि,हमारे छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग में भिलाईनगर सेक्टर 6 थाना में आई. यू. सी. ए.डब्लयू.(महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई) की प्रभारी निरीक्षक के पद पर श्रीमति व्ही.प्रभा राव मैडम ने अपना पदभार सम्हाला है,मैडम ने अपने कार्यक्षेत्र में किये जाने वाले प्रमुख विषयों पर मानवाधिकार के पदाधिकारियों व टीम के सदस्यों से चर्चा करते हुए आस्वासन दिया कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचार व अपराध के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी एवम महिलाओं को न्याय दिलवाने में यथा शक्ति हर सम्भव प्रयास करेंगी।

ADVERTISEMENT