- Home
- Chhattisgarh
- social news
- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ओजस सेवा समिति ने किया पौधारोपण…
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ओजस सेवा समिति ने किया पौधारोपण…
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ओजस सेवा समिति ने किया पौधारोपण…
भिलाई – ओजस समाज सेवा समिति ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए पौधारोपण किया पौधों में कचनार का ,मुनगा का , ऑवला का पेडं लगाया.साथ ही आशुतोष सिंह परमार एवं स्वाति परमार के पूत्र अधिराज सिंह परमार के ऑठवे जन्मदिन पर उसकी लम्बी आयू की कामना के लिये कचनार का पेड़ लगाया. ललिता सिहं के अनुसार समिती ने हर सावन सोमवार को पौधारौपण करने का अभियान शुरू किया है । इस अवसर पर उपस्थित रही संजय सिंह ,प्राची सिंह ,अर्चना सर्राफ़ प्रभा सिंह ,सुनीता सिंह ,विशाखा ठाकुर राज ,लक्ष्मी सर्राफ़….