- Home
- Chhattisgarh
- सफाई कामगारों को लायन उमा व उनकी टीम ने सेवा भावना का सम्मान देकर बढ़ाया मान…
सफाई कामगारों को लायन उमा व उनकी टीम ने सेवा भावना का सम्मान देकर बढ़ाया मान…
सफाई कामगारों को लायन रश्मि व उनकी टीम ने सेवा भावना का सम्मान देकर बढ़ाया मान…
दुर्ग – कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउनमें जब सब लोग अपने घरों में बंद थे तब भी सफाई कामगारों ने अपनी जान हथेली पर रखकर सफाई का काम जारी रखा और पूरे शहर को साफ रखा । हम उनकी सेवा भावना का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया । फूड फोर हंगर के तहत आज उन्हे खाद्य सामग्री सेनेटाइजर मास्क आदि देने का कार्यक्रम मेरे बुटीक मैं किया गया जिसमे लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम की अध्यक्ष लायन उमा राय जोन चेयरमैन लायन रश्मि अग्रवाल, लायन सुमन पाण्डेय, लायन रंजना गुप्ता, लायन रेशमा, लायन विनय राय, गोदावरी पाण्डेय, सचिव वर्षा गुप्ता गीता गोहिल उपस्थित थे…