• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस मीडिया सेल दुर्ग चेयरमैन बने भास्कर….

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस मीडिया सेल दुर्ग चेयरमैन बने भास्कर….

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस मीडिया सेल दुर्ग चेयरमैन बने भास्कर….

दुर्ग – इंडियन यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ के स्टेट चेयरमैन कांग्रेस मीडिया से सेल के निखिल द्विवेदी के द्वारा 12 जिलों के चेयरमैन की नियुक्ति की गई है. जिसमें रायपुर से भावेश बघेल, बिलासपुर से निखिल सोनी, दुर्ग से भास्कर दुबे, राजनंदगांव से आदित्य वैष्णव, जसपुर से नीरज पारीक, जांजगीर चांपा से हिमांशु सिंह ठाकुर, धमतरी से वीरेंद्र रामटेके, कवर्धा से सद्दाम खान, बस्तर अर्बन से राकेश देवनाथ, बस्तर रूरल से अंकित पारक, महासमुंद से सौरभ लोधी, पटेवा रायगढ़ से घनश्याम अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया है. नवनियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी की रीति नीति सिद्धांतों को आम जनमानस के बीच ले जाकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे. साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देने का कार्य करेंगे… उनकी नियुक्ति पर विधायक देवेंद्र यादव व युवा नेता अंकुश पिल्ले सहित अनेक युवा कांग्रेेस नेताओं ने उन्हें चेयरमैन बनने पर बधाई दी…

ADVERTISEMENT