• Chhattisgarh
  • आबकारी अफसर कुसुमलता को स्टार लगाकर किया पदोन्नत….

आबकारी अफसर कुसुमलता को स्टार लगाकर किया पदोन्नत….

आबकारी अफसर कुसुमलता को स्टार लगाकर किया पदोन्नत….

 

दुर्ग – सेक्टर 1 उप निरीक्षक स्थित आबकारी कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक कुसुमलता जोल्हे आज जिला मुख्यालय के आबकारी अफसर नोहर सिंह ठाकुर के द्वारा स्टार लगा कर उन्हें पदोन्नत किया गया. इस स्टार सेरेमनी में विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. मैडम जोल्हे की उज्जवल भविष्य की कामना सबने की…

ADVERTISEMENT