• Chhattisgarh
  • health
  • सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुभारंभ…. न्यूनतम दरों पर होगी जांच की सुविधा….

सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुभारंभ…. न्यूनतम दरों पर होगी जांच की सुविधा….

सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुभारंभ….

न्यूनतम दरों पर होगी जांच की सुविधा..

भिलाई – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज नेहरू नगर होटल ग्रैंड ढिल्लन के पास नए प्रतिष्ठान सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात आज शुभारंभ हुआ. आधुनिक मशीनों से लैस इस डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड व यूरिन की जांच होगी संस्था के संचालक ने बताया कि 24 घंटे हम यह सुविधा भिलाई दुर्ग वासियों को देंगे साथ ही ब्लड व यूरिन जांच के लिए होम कलेक्शन सुविधा भी हम प्रदान कर रहे हैं. साथ ही हमारे वॉलिंटियर फ्री ब्लड कलेक्शन का कार्य भी करेंगे. मरीजों की तमाम जांच न्यूनतम दरों पर हम करने जा रहे हैं हमारा उद्देश्य मानव सेवा माधव सेवा के साथ अमर उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है… इस अवसर पर संचालक सहित गणमान्य, राज अडत्या, सूरज साहू, सोमेश राव, डिकेन्द्र कामड़े, नरोत्तम वर्मा, दिलेश्वर चौहान, इस्माइल खान, कुणाल अन्य लोग मौजूद रहे..

ADVERTISEMENT