- Home
- business
- Chhattisgarh
- social news
- ई देसी बाजार महिला स्व सहायता समूह के लिए होगा मील का पत्थर साबित – राजेश….. समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित फ्लोर क्लीनर व डिस वाटर की हुई लांचिंग…
ई देसी बाजार महिला स्व सहायता समूह के लिए होगा मील का पत्थर साबित – राजेश….. समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित फ्लोर क्लीनर व डिस वाटर की हुई लांचिंग…
ई देसी बाजार महिला स्व सहायता समूह के लिए होगा मील का पत्थर साबित – राजेश
समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित फ्लोर क्लीनर व डिस वाटर की हुई लांचिंग…
भिलाई – दुर्ग भिलाई के स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद को शहर के मार्केट में बेहतर रिस्पांस दिलाने का कार्य ऑनलाइन मार्केट व खुले बाजार में ई देसी बाजार अब इन मेहनती महिलाओं के समूह की आत्मनिर्भरता का काम करने जा रहा है इससे महिलाएं व उनका परिवार आत्मनिर्भर बनेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत भी हो सकेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजधानी स्थित अनुपम नगर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश बिहारी शरण व डिस्टिक हेड सागर शर्मा ने बताया कि ई देसी बाजार में आज हमने 2 उत्पादों की लॉन्चिंग महिला स्व सहायता समूह के द्वारा की है जिसमें प्रमुख उत्पाद फ्लोर क्लीनर जो कि चार प्रकार का है जिसमें मोगरा, लेमन, रोज व प्लेन फ्लेवर के उत्पाद शामिल है साथ ही बर्तन धोने के लिए डिश वाटर जोकि लेमन फ्लेवर में उपलब्ध है. उन्होंने आगे बताया कि देसी बाजार से अब तक 80 से 100 महिला स्व सहायता समूह जुड़ चुके हैं जिनमें प्रमुख रूप से ओजस महिला समिति, स्वास्तिक स्व सहायता समूह, राज लक्ष्मी समृद्धि, ओम खालसा, सेल पुरी, प्रेरणा स्व सहायता समूह, नारी स्व सहायता समूह, एकता स्व सहायता समूह, रानी लक्ष्मी बाई, ज्योति स्व सहायता समूह, गज लक्ष्मी इत्यादि समूह द्वारा बनाए गए ई देसी उत्पाद अब मार्केट ऑनलाइन व ऑफलाइन ग्राहकों को उपलब्ध रहेंगे. पोर्टल भी तैयार हो रहा है. होटल उत्पाद देसी रहेंगे साथ ही हमने उन कारीगरों को ज्यादा महत्व दिया है जो छोटे उद्यमी है साथ ही महिला उद्यमी को भी हमने प्राथमिकता दी है. 15 अगस्त तक हमारे पूरे यह उत्पाद छत्तीसगढ़ी ही नहीं पूरे भारत में ऑनलाइन देखने व खरीदने को उपलब्ध रहेंगे. श्री राजेश ने आगे बताया कि हमारा हेड ऑफिस रायपुर अनुपम नगर में संचालित है हम ऊर्जावान वहवह मेहनती उद्यमियों के सा मेहनती उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं वह उनके रोजगार में ई देसी बाजार का पत्थर साबित होगा…