• Chhattisgarh
  • politics
  • स्पेशल डीजी श्री विज के हाथों 32 पुलिस कर्मियों के कंधे पर लगा स्टार… परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ….

स्पेशल डीजी श्री विज के हाथों 32 पुलिस कर्मियों के कंधे पर लगा स्टार… परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ….

स्पेशल डीजी श्री विज के हाथों 32 पुलिस कर्मियों के कंधे पर लगा स्टार… परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ….

 

दुर्ग – सेक्टर छह स्थित पुलिस दूरसंचार जोन कार्यालय में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में स्पेशल डीजी साइबर व दूरसंचार के आरके विज ने 32 पुलिसकर्मियों को स्टार लगा कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. स्टार उन पुलिसकर्मियों को लगाए गए जो प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक पुलिसकर्मी रहे. श्री विज इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण भी किया साथ ही शैक्षणिक भ्रमण हेतु एक बस का भी लोकार्पण किया. अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री विज ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में साइबर के साथ-साथ विशेष टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना सभी पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है खासकर साइबर इंटरनेट से जुड़े मामले के लिए. इस आधुनिक युग में समय को देखते हुए दूरसंचार की आवश्यकतानुसार अपग्रेडेशन पर उन्होंने बल दिया… इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, कमांडेंट गोवर्धन ठाकुर, कमांडेंट येआर आहिरे, दूरसंचार एसपी कमलेश्वर पटेल, पुलिस अफसर नेहा पांडे, डीएसपी आदित्य शर्मा, डीएसपी श्री ओगले के अलावा बड़ी संख्या में दूरसंचार भिलाई जोन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे..

ADVERTISEMENT